साल 2008 में आईपीएल का आगाज हुआ था. उस वक्त 8 टीमें शिरकत करती थी. (फोटो- @SGanguly99)
IPL 2021: कहा जा रहा है कि बोर्ड के बड़े अधिकारियों के बीच 2 नई टीमों को शामिल करने को लेकर अनौपचारिक बैठक इस साल आईपीएल के फाइनल के दौरान हुई थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 3, 2020, 2:19 PM IST
जल्द होगा आखिरी फैसला
क्रिकेट की वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक इस साल आईपीएल के खत्म होने के बाद से ही दो नई टीमों को शामिल किए जाने की चर्चा चल रही है. कहा जा रहा है कि बोर्ड के बड़े अधिकारियों के बीच 2 नई टीमों को शामिल करने को लेकर अनौपचारिक बैठक इस साल आईपीएल के फाइनल के दौरान हुई थी. इस बैठक में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के अलावा बोर्ड के सचिव जय शाह भी मौजूद थे. इस मुद्दे को लेकर आईपील के गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होनी थी. लेकिन अभी तक इस पर औपचारिक चर्चा नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि अब एजीएम में इस विचार किया जाएगा.
रेस में कौन-कौन?मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई टीमों में अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे के नाम पर विचार किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि अडानी ग्रुप और संजीव गोयंका की RPSG ग्रुप टीम खरीदने की दौड़ में सबसे आगे है. बता दें कि गोयंका ने इससे पहले दो साल के लिए पुणे की टीम ली थी. इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि दक्षिण भारत के एक बड़े अभिनेता भी आईपीएल में टीम खरीदना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:-ENG vs SA: मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम से इंग्लैंड के कप्तान को ‘कोड वर्ड’ में भेजे गए मैसेज, मचा बवाल
कितनी टीमें
साल 2008 में आईपीएल का आगाज हुआ था. उस वक्त 8 टीमें शिरकत करती थी. लेकिन बाद में टीमों की संख्या बढ़ाई भी गई. लेकिन फिलहाल 8 टीमें ही इन दिनों इस टूर्नामेंट में शिरकत करती है.