कई शहरों में शुरू हुई डीजल की होम डिलीवरी
टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा (Ratan Tata) एक ऐसे स्टार्टअप की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे डीजल (Diesel) मंगवा सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 3, 2020, 8:43 AM IST
इन शहरों में शुरू हुई होम डिलीवरी सर्विस
डोर-टू-डोर डीज़ल डीलीवरी (door-to-door diesel delivery) का काम कर रहे इस स्टार्टअप ने ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के साथ मिलकर दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अपनी सर्विस शुरू की है. पुणे स्थित इस कंपनी के संचालक चेतन और अदिती भोसले मोबाइल पेट्रोल पंपों के जरिए डीजल की होम डिलीवरी कर रहे हैं. इस स्टार्टअप का प्लान आने वाले समय में 3,200 रिपोस मोबाइल पेट्रोल पंप्स बनाकर लोगों के घरों पर जरूरत के मुताबिक डीजल की होम डिलीवरी करने की है.
ये भी पढ़ें : Petrol Diesel Price Today: आज फिर हो गया पेट्रोल डीजल महंगा, जानें आपके शहर में कितनी बढ़ी कीमतरिपोस एनर्जी स्टार्टअप को 2016 में लॉन्च किया गया था. शुरू होने के बाद से लेकर अब तक रिपोस एनर्जी ने करीब 130 शहरों में 300 रिपोस मोबाइल पेट्रोल पंप (RMPP) के जरिए सर्विस देना शुरू की है. पुणे स्थित इस कंपनी के संचालक चेतन और अदिती भोसले मोबाइल पेट्रोल पंपों के जरिए डीजल की होम डिलीवरी कर रहे हैं.
इन्हें की जा रही है डोर स्टेप डिलीवरी
कंपनी की इस सर्विस के बारे में बताते हुए चेतन कहते हैं कि हमारा पूरा ध्यान ग्राहकों को सुविधा पहुंचाना है, साथ ही इस बात का भी हम ध्यान रखते हैं कि घर तक डीजल पहुंचाने पर आने वाला खर्च का भार ग्राहक पर न पड़े. रिपोस मोबाइल पेट्रोल पंप के जरिए कृषि क्षेत्र, अस्पतालों, हाउसिंग सोसाइटियों, भारी मशीनरी सुविधाओं, मोबाइल टावरों और कई कंपनियों को डोरस्टेप डिलीवरी की जा रही है.