- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Robbery In Indore Singapore Township; Robber Looted Cash From Madhya Pradesh Bank Employee House
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेन गेट पर इस प्रकार से ताले तोड़कर फेंक गए बदमाश।
सिंगापुर टाउनशिप में एक बार फिर चोरी की वारदात हुई है। इस बार बदमाशों ने बैंक लोन करवाने वाले एक व्यक्ति के सूने मकान में चोरी की है। रहवासियों का आरोप है कि यहां ना तो गश्त हो रही है औऱ ना पंचायत की तरफ से कोई सुरक्षा है। लोगों में चोरियों से काफी डर है।
लसूडिया थाना पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात सिंगापुर टाउनशिप की सुपर सिटी में रहने वाले गजेंद्र सिंह पंवार के घर हुई है। पंवार ने बताया कि वे एक शादी में शामिल होने बाहर गए थे। 1 दिसंबर की रात साढ़े 9 बजे के करीब घऱ पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जा कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। बदमाश अलमारी से मंगलसूत्र, एलईडी और कम्प्यूटर सहित 80 हजार का सामान ले गए।

रहवासियों का कहना है कि आए दिन इस प्रकार की वारदातें हो रही हैं।
रहवासियों का आरोप है कि यहां हर हफ्ते दो-तीन चोरियां होती हैं। यहां पुलिस तो गश्त ही नहीं करती है। बदमाश आसपास के ही हो सकते हैं, क्योंकि वे लगातार सक्रिय हैं। लोगों को अब बदमाशों से डर लगने लगा है, क्योंकि पिछले साल वे एक घर मालिक पर हमला भी कर चुके हैं। कई बार थानों पर सूचना भी दे दी गई है, लेकिन फिर भी कोई गश्त नहीं होती। वहीं, पंचायत को भी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा, लेकिन वे भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।