Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रैफिक जवान ने बीच-बचाव कराया तो उसी से उलझ गए।
शहर के जेल रोड पर पुलिस लाइन के सामने बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे बोलेरो और बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक सवार के चोट लग गई। इसके बाद बाइक सवार ने बोलेरो चालक की कॉलर पकड़ ली और उसे मारने के लिए बाहर निकालने लगे। जबकि बोलेरो में सवार अन्य लोगों बाइक सवारों से माफी मांगी कि मारपीट न करें, गलती से टक्कर लगी है। लेकिन बाइक सवार इतने गुस्सा गए कि उन्होंने फोन कर अपने साथ के अन्य लोगों को भी बुला लिया। इस दौरान रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
तभी भिंड सीएसपी आनंद राय यहां से गुजरे तो उन्होंने भीड़ देख अपने गनर को भेजा। गनर ने भी बाइक वालों को मारपीट करने से रोका तो भी वे नहीं माने। बल्कि गनर के सामने ही वे बोलेरो के बोनट पर चढ़ गए। तब सीएसपी राय खुद उतरकर आए और गनर को उक्त बोलेरो में बैठाकर उसे कोतवाली के लिए रवाना किया। वहीं सीएसपी के पीठ फेरते ही बाइक वालों ने बोलेरो सवार एक व्यक्ति का मोबाइल छुड़ा लिया, जिस पर दोनों में लात-घूंसे शुरू हो गए। हालांकि तभी यातायात थाना में पदस्थ सूबेदार आदित्य मिश्रा सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मारपीट कर रहे लोगों पर लाठियां बजाकर अलग-अलग किया और उन्हें पकड़कर कोतवाली भेजा। जहां दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया। यह पूरा ड्रामा करीब 20 मिनट चला।