भोपाल में एक्सीडेंट में मौत: कार चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारी; ऑटो चालक घायल को अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन जान नहीं बचा पाए

भोपाल में एक्सीडेंट में मौत: कार चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारी; ऑटो चालक घायल को अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन जान नहीं बचा पाए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कार की टक्कर से चंदन साइकिल समेत दूर गिर गए थे। एक ऑटो चालक ने चंदन को अस्पताल पहुंचाया।

  • एक्सीडेंट के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया

एक कार चालक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। सड़क पर तड़प रहे घायल को वहां से गुजर रहे ऑटो चालक ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह उसकी जान नहीं बचा पाया। पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

हबीबगंज पुलिस के अनुसार कोलार के दामखेड़ा में रहने वाले 45 साल के चंदन उइके पिता मंगल उइके बीसीएलएल में नौकरी करते थे। गुरुवार सुबह वे साइकिल से अपने घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। सुबह करीब 8 बजे सुभाष नगर स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि एक कार चालक उन्हें पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गया। आरोपी चालक उन्हें गंभीर हालत में सड़क पर तड़पता हुआ छोड़कर भाग गया।

ऑटो चालक ले गया अस्पताल

इसी दौरान वहां से जा रहे एक ऑटो चालक ने मदद करते हुए चंदन को जेपी अस्पताल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। हालांकि पुलिस को ना तो कार का नंबर मिला है और ना ही किसी ने अब तक कार चालक के बारे में कुछ जानकारी दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव हमीदिया अस्पताल भेज दिया।

पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली

पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना अस्पताल से मिली। अस्पताल के अनुसार ऑटो चालक जफर ने घायल चंदन को अपने ऑटो रिक्शा से जेपी अस्पताल पहुंचाया था। डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर, नाक, कान और मुंह में गंभीर चोटें आई थीं। इसी कारण से उसकी मौत हो गई।

तेज रफ्तार में थी कार

बताया जाता है कि कार काफी रफ्तार में थी। वह चंदन को पीछे से टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। पुलिस अब आरोपी चालक का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकलवा रही है।



Source link