विवाद: पुलिस जवानों ने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली रोकी तो बाइक सवार थप्पड़ मारकर छुड़ा ले गए

विवाद: पुलिस जवानों ने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली रोकी तो बाइक सवार थप्पड़ मारकर छुड़ा ले गए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस जवान से विवाद करता युवक।

  • पुलिस जवानों ने देहात थाने में दिया आवेदन, बंदूक छुड़ाने का भी किया जिक्र

रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए बबेडी नाके के समीप सशस्त्र पुलिस जवानों ने बिना रायल्टी रेत भर कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राॅली को रोका तो दो बाइकों पर आए कुछ युवक एक पुलिस जवान में थप्पड़ देकर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए।

घटना बुधवार की सुबह की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस जवानों ने इस संबंध में देहात थाना में एक आवेदन भी दिया है, जिसमें उन्होंने उक्त बाइक सवारों द्वारा उनकी बंदूकें छुड़ाए जाने का जिक्र भी किया गया है। वहीं देहात थाना प्रभारी डीबीएस तोमर का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। भिंड भारौली रोड पर बबेड़ी के पास पावरमेक कंपनी ने अपना नाका बनाया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह इस नाका से आधा किलोमीटर दूर भिंड की ओर 13वीं बटालियन के आरक्षक अशोक शर्मा, आरक्षक 427 किशनलाल व आरक्षक विपिन शर्मा ने रेत भरकर ला रहे एक ट्रेक्टर ट्राली रोका, जिस पर रायल्टी न होना बताया जा रहा है। तभी बाइक क्रमांक जीजे 1 पीडी 4343 और एमपी 30 एमक्यू 8139 से लोग आए ओर एक जवान को थप्पड़ मारकर वे ट्रैक्टर ट्राॅली ले गए।

इनके द्वारा पुलिस जवानों की बंदूकें छीनने का भी प्रयास किया गया। इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद अशोक शमा, किशनलाल व विपिन शर्मा ने एक आवेदन भी देहात थाना में दिया है, जिसमें उन्होंने बाइक से आए लोगों के नाम बल्ले राजावत निवासी बबेड़ी, महेंद्र उर्फ लला निवासी बबेडी बताए गए हैं। बताया जा रहा है जिन पुलिस जवानों के साथ अभद्रता हुई है वे इन दिनों पावर मेक कंपनी में तैनात हैं। नाका से दूर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली रोके जाने की कार्रवाई भी अवैध वसूली की ओर इशारा कर रही है।



Source link