- Hindi News
- Local
- Mp
- The Couple, Whose Daughter Got Admission In Medical A Day Before, Died In A Road Accident.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
- भोपाल-इंदौर फोरलेन हाईवे पर चाचरसी जोड़ के पास हुआ हादसा
एक दिन पहले बेटी का ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराकर भोपाल रुककर इंदौर जा रहे दंपति की कार इंदौर-भोपाल फोरलेन स्थित चाचरसी जोड़ के पास सड़क किनारे खड़े दूध के टैंकर में जा घुसी। हादसा इतनी भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। छोटी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इंदौर रैफर किया गया है।
भोपाल कटारा हिल्स निवासी मनीष कपूर (45) पुत्र हीरानंद कपूर, उनकी पत्नी भाविया कपूर (42) अपनी बेटी लवली का ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करवाकर लौट रहे थे। रात में भोपाल रुकने के बाद गुरुवार को वे बच्चों को ससुराल छोड़ने इंदौर जा रहे थे। उनके साथ छोटी बेटी शिया भी थी। कोरोना के चलते क्लासेज नहीं लगने के कारण लवली भी उनके साथ लौट आई थी। भोपाल से इंदौर जाते समय दोपहर करीब 2.15 बजे चाचरसी जोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक दूध के टैंकर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। आवाज सुनकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी और ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पार्वती थाने पर सूचना दी। मनीष और उनकी पत्नी भाविया की घटनास्थल पर मौत हो गई। दोनों बेटियों को आष्टा के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां लवली ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, छोटी बेटी शिया कपूर को इंदौर रैफर कर दिया। घटना के बाद से टैंकर चालक फरार है।
पुणे की कंपनी में काम करते थे मनीष
मनीष कपूर भोपाल स्थित ईदगाह हिल्स के रहने वाले थे। वे पुणे में रहकर एक कंपनी में कार्यरत थे। इंदौर में उनकी ससुराल थी, इसलिए वे बेटी का एडमिशन कराने के बाद रात में भोपाल रुककर इंदौर ससुराल में बच्चों को छोड़ने जा रहे थे।