इंदौर का चौंकाने वाला केस: कोरोना से उबरने के बाद मौत, दिल्ली के डॉक्टर बोले- इलाज का साइड इफेक्ट

इंदौर का चौंकाने वाला केस: कोरोना से उबरने के बाद मौत, दिल्ली के डॉक्टर बोले- इलाज का साइड इफेक्ट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना ने तोड़ दी पिता-पुत्र की ये जोड़ी।

  • पूर्व आईपीएस ने साझा की इकलौते बेटे को खाेने की पीड़ा

मेरे बेटे अमृतेश की 6 दिसंबर को मैक्स हाॅस्पिटल दिल्ली की एचआर हेड शालिनी से शादी थी। 18 नवंबर को अमृतेश को कोरोना हुआ। मैं उसे सीएचएल ले गया, लेकिन बेड खाली नहीं था तो मेदांता में भर्ती किया। अगले दिन सीएचएल ले गया। नेगेटिव रिपोर्ट आने पर 27 को डिस्चार्ज कर दिया। कमजोरी लग रह थी तो मेदांता अस्पताल गुड़गांव के डॉ. सूद से अपाइंटमेंट लिया। 27 की शाम दिल्ली पहुंचे। अमृतेश एक किमी पैदल चला। 28 को भी वह ठीक था, लेकिन अगले दिन तबीयत बिगड़ी।

डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना के इलाज का साइड इफेक्ट है। फेफड़े लगभग खराब हो गए, हार्ट बीट 126-160 पहुंच गई व बीपी 54 पर आ गया। उसे वेंटिलेटर पर रखा। 30 की सुबह वह हमें छोड़कर चला गया। अमृतेश ने जर्मनी से एमबीए किया था। कांग्रेस प्रवक्ता होने के साथ बैंक इन्वेस्टर भी थे। कोरोना काल में ही शेयर से 20 लाख कमाए थे। -अखिलेश झा, रिटा. डीआईजी (जैसा राघवेंद्र बाबा को बताया)

कोविड रिपोर्ट निगेटिव थी, एंटीबॉडी बनी थी
अमृतेश की सेहत में यहां काफी सुधार था। कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी। एंटीबॉडी रिपोर्ट पॉजिटिव थी। इस वजह से ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया था। इसके बाद सेहत क्यों बिगड़ी, कहना मुश्किल है। दिल्ली के डॉक्टर इसे इलाज का साइड इफैक्ट कैसे कह रहे हैं, कुछ नहीं कह सकते। -डॉ. निखिलेश जैन, सीएचएल (जिन्होंने यहां अमृतेश का इलाज किया)



Source link