एक्टिव मोड में कोरोना: भोपाल के रिकवरी रेट में 15 दिन में 8% की बड़ी गिरावट; नवंबर में 91% मरीज ठीक हो रहे थे, अब 83 फीसदी ही रिकवर

एक्टिव मोड में कोरोना: भोपाल के रिकवरी रेट में 15 दिन में 8% की बड़ी गिरावट; नवंबर में 91% मरीज ठीक हो रहे थे, अब 83 फीसदी ही रिकवर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Coronavirus Recovery Rate Update; Active Cases In Kolar Danish Kunj, Priyanka Nagar, Rajharsh Colony

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तस्वीर न्यू मार्केट की है, जहां पर भीड़ तो हो रही है, लेकिन लोगों के चेहरे पर मास्क है। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।

शहर में घनी बसाहट वाला इलाका कोलार तहसील क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पाॅट बनता जा रहा है, यहां पर वर्तमान में एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। जबकि दानिश कुंज, प्रियंका नगर, और राजहर्ष कालोनी में ही 227 एक्टिव केस मौजूद हैं। चिंता की बात ये है कि रिकवरी रेट में भी 8 फीसदी तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जहां नवंबर के पहले पखवाड़े में जहां 91% मरीजों की रिकवरी हो रही थी, वहीं अब 83% मरीज ही ठीक हो रहे हैं। राजधानी में अभी 2836 एक्टिव केस हैं।

असल में, शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बीते 13 दिनों से हर रोज 300 का आंकड़ा पार कर रही है। शुक्रवार को भी 339 नए केस सामने आए हैं। वहीं दो लोगों की मौत हुई है। जबकि रिकवर 248 हुए हैं। इन्हें मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हजार 486 हो गई है। इधर, 29 हजार 506 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

1624 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में
राजधानी में 1624 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं, लेकिन प्रशासन ने न तो घरों पर बोर्ड टांगे हैं और न ही आने-जाने पर कोई पाबंदी लगाई है। वहीं प्रशासन का कहना है कि हर जगह कंटेनमेंट एरिया नहीं बना सकते हैं, हां बोर्ड जरूर लगाएंगे, जिससे लोगों को पता रहे कि यहां पर कोरोना के पेशेंट हैं।

शहर के टॉप 10 इलाके, जहां से ज्यादा एक्टिव केस

काॅलोनी एक्टिव केस
कोलार 227
होशंगाबाद रोड 147
नेहरू नगर 133
अरेरा कॉलोनी 118
शाहपुरा 96
अयोध्या बायपास 82
गुलमोहर कॉलोनी 79
अवधपुरी 74
साकेत नगर 69
मिनाल/जेके रोड 66

हमीदिया और टीबी अस्पताल फिर आने लगे मरीज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल और टीबी अस्पताल के 600 बिस्तर में से अब 490 बिस्तर ही खाली हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईडी चौरसिया ने बताया है कि गुरुवार को तीन दिसंबर तक शाम की स्थिति में हमीदिया चिकित्सालय और टीबी अस्पताल में 490 बेड खाली थे। हमीदिया अस्पताल के कोविड केयर सेंटर के 150 आईसीयू बेड में से 58 भरे हुए हैं, जबकि 92 आईसीयू बेड खाली हैं। इसी तरह 400 एचडीयू बेड में से 35 भरे और 365 बेड खाली हैं। ऑक्सीजन वाले वार्ड में 10 में से 10 बेड खाली हैं। आक्सीजन सुविधा रहित सामान्य बेड 40 में से 09 भरे और 31 बेड खाली हैं।



Source link