इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मोर्गन ने ड्रेसिंग रूम से मैदान तक दिए जाने वाले ‘रीयल-टाइम कोडेड सिग्नल’ के इस्तेमाल का बचाव किया है
इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मोर्गन (Eoin Morgan) ने ड्रेसिंग रूम से मैदान तक दिए जाने वाले ‘रीयल-टाइम कोडेड सिग्नल’ के इस्तेमाल का बचाव करते हुए कहा कि ये खेल भावना के अंतर्गत ही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 4, 2020, 7:11 PM IST
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार ऑयन मोर्गन ने कहा, ”यह शत प्रतिशत खेल भावना के अंदर है. इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है. यह सूचना को बढ़ाना है जो कोचों की सलाह, डाटा और क्या चल रहा है, इनके खिलाफ देखने के लिए करते हैं.”
‘कॉफी विद करण’ के बाद पंड्या को कहा गया Misogynistic, बोले- मुझे तो मतलब ही नहीं पता था
उन्होंने कहा, ”हम निश्चित रूप से इसे करना जारी रखेंगे और देखेंगे कि क्या इससे अंतर पैदा होता है, मैदान पर हमारे फैसले लेने या हमारे प्रदर्शन में, इससे सुधार होता है.” मोर्गन ने साथ ही कहा कि ड्रेसिंग रूम से मदद लेना उनकी कप्तानी के लिए फायदेमंद है.उन्होंने कहा, ”कप्तान अलग होते हैं. कुछ कप्तान खिताब, ताकत और प्रशंसा का सचमुच आनंद लेते हैं जबकि कुछ अन्य कप्तान होते हैं जो टीम की बेहतरी के लिए सीखना और आगे बढ़ना जारी रखना चाहते हैं.”