टिम साउदी ने 74 टेस्ट मैच में 73 छक्के लगाए हैं.
न्यूजीलैंड के टिम साउदी (Tim Southee) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में शुक्रवार को एक छक्का लगाया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर में अपने कुल छक्कों की संख्या 73 पहुंचा दी. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने भी 73 छक्के ही लगाए हैं. एमएस धोनी भी साउदी से ज्यादा दूर नहीं हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 4, 2020, 11:15 AM IST
टिम साउदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (New Zealand vs West Indies) हैमिल्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में 10 गेंद पर 11 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का लगाया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर में अपने कुल छक्कों की संख्या 73 पहुंचा दी. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग ने भी 73 छक्के ही लगाए हैं.
टिम साउदी ने 74 टेस्ट मैच में 73 छक्के लगाए हैं. पोंटिंग को इतने ही छक्के लगाने के लिए 168 टेस्ट मैच खेलने पड़े. साउदी अब सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में टॉप-15 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम है. उन्होंने 107 छक्के लगाए हैं. एडम गिलक्रिस्ट (100) दूसरे नंबर पर हैं.
टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेटरों में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग (91) के नाम है. वे सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में मैक्कुलम, गिलक्रिस्ट, क्रिस गेल और जैक कैलिस के बाद पांचवें नंबर पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में 78 छक्कों के साथ 13वें नंबर पर हैं. टिम साउदी के निशाने पर अब बेन स्टोक्स (74) और एमएस धोनी ही हैं. साउदी को धोनी से आगे निकलने के लिए महज 6 छक्कों की जरूरत है.