- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Coronavirus Update; Case Registered Against Two Madhya Pradesh Youth For Not Doing (COVID 19) Testing
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अन्नपूर्णा थाने के दोनों युवकों के खिलाफ दर्ज कराया गया केस।
शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस भी सक्रिय हो गई है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा दो युवकों के कोरोना टेस्ट न करवाने पर एसपी महेशचंद जैन ने दोनों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज करवाया है।
संक्रमण को लेकर पश्चिम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के अमले ने कुछ इलाकों के सैंपल लिए। इसमें अन्नपूर्णा क्षेत्र में रहने वाले मोनू जैन और पवन पाटनी ने सैंपल देने से इंकार कर दिया, जबकि इलाके में संक्रमण का खतरा ज्यादा होने से कर्मचारियों ने टेस्ट के लिए दोनों युवकों को भी कहा था, लेकिन वे नहीं माने। इस पर कर्मचारियों ने एसपी को शिकायत कर दी। इसके बाद एसपी ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए।
एसपी जैन ने कहा कि कोरोना होना संभावित है। डॉक्टरों के समझाने के बाद भी टेस्ट नहीं करवाना। टेस्ट नहीं करवाकर आप अपने साथ दूसरे की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। दोनों के खिलाफ धारा 188 में केस दर्ज किया गया है।