ट्रेनों के समय में बदलाव: भोपाल स्टेशन से होकर जाने वाली 12 ट्रेनें अब परिवर्तित समय पर चलेंगी

ट्रेनों के समय में बदलाव: भोपाल स्टेशन से होकर जाने वाली 12 ट्रेनें अब परिवर्तित समय पर चलेंगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Train Timing Changes Updates, Bhopal News; From Lokmanya Tilak To Hyderabad Jaipur Weekly Express

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल से होकर जाने वाली 12 ट्रेन के टाइम में बदलाव किया गया है।

भोपाल रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली 12 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। अगले आदेश तक ये सभी ट्रेन अब नए टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी। यह मुंबई, दिल्ली, नागपुर, हैदराबाद और उत्तरप्रदेश से आने-जाने वाली ट्रेन हैं। ये ट्रेन हैं- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस -वाराणसी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, नागपुर-अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल है।

1.

गाड़ी संख्या : 02129

ट्रेन : लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज एक्सप्रेस

दिन : प्रति मंगलवार एवं रविवार

प्रारंभिक स्टेशन : लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 6 बजे से

2.

गाड़ी संख्या : 02130

ट्रेन : प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : प्रति बुधवार एवं सोमवार

प्रारंभिक स्टेशन : प्रयागराज स्टेशन से शाम 6.30 बजे से

गाड़ी के स्टाॅप : ठाणे, कल्याण, नासिक, मनमाड़, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, टिमरनी, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, बीना, ललितपुर, झांसी, मऊ रानीपुर, हरपालपुर, महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट, मानिकपुर में रुकेगी।

3.

गाड़ी संख्या : 02171

ट्रेन : लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : प्रति सोमवार व गुरुवार

प्रारंभिक स्टेशन : लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 7.55 बजे

4.

गाड़ी संख्या : 02172

ट्रेन : हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : प्रति शुक्रवार एवं मंगलवार

प्रारंभिक स्टेशन : हरिद्वार स्टेशन से शाम 5.30 बजे

गाड़ी के स्टाप : कल्याण, नासिक, भुसावल, भोपाल, झांसी, आगरा कैंट, हजरत निजामुद्दीन, मेरठ सिटी, तापड़ी और रुड़की में रुकेगी।

5.

गाड़ी संख्या : 02025

ट्रेन : नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 5 दिसंबर से प्रति शनिवार

प्रारंभिक स्टेशन : नागपुर स्टेशन से शाम 5.50 बजे

6.

गाड़ी संख्या : 02026

ट्रेन : अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 7 दिसंबर से प्रति सोमवार

प्रारंभिक स्टेशन : अमृतसर स्टेशन से सुबह 4 बजे

गाड़ी के हाल्ट : भोपाल, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, नई दिल्ली, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी और व्यास जंक्शन पर रुकेंगी।

7.

गाड़ी संख्या : 07020

ट्रेन : हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 5 दिसंबर से प्रति शनिवार

प्रारंभिक स्टेशन : हैदराबाद स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे से

8.

गाड़ी संख्या : 07019

ट्रेन : जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 8 दिसंबर से प्रति मंगलवार

प्रारंभिक स्टेशन : जयपुर स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे

गाड़ी के स्टाप : सिकंदराबाद, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, नांदेड़, पुर्णा जं., परभनी जंक्शन, जालना, औरंगाबाद, नागरसोल, मनमाड़ जक्शन, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौरगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा जंक्शन में रुकेगी। ।

9.

गाड़ी संख्या : 02805

ट्रेन : विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन

प्रारंभिक स्टेशन : विशाखापट्टनम स्टेशन से रात 10 बजे

10.

गाड़ी संख्या : 02806

ट्रेन : नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन

प्रारंभिक स्टेशन : नई दिल्ली स्टेशन से रात 8 बजे

गाड़ी के स्टाप : दुव्वाडा, अनकापल्ली, सामलकोट, राजमंड्री, ताडेपल्लि गूडेम, यलुरू, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, पेड्डापल्ली, रामागुंडम, सिरपुरकागज नगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी, ग्वालियर और अगरा कैंट में रुकेगी।

11.

गाड़ी संख्या : 01071

ट्रेन : लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन

प्रारंभिक स्टेशन : लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 2 बजे

12.

गाड़ी संख्या : 01072

ट्रेन : वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन

प्रारंभिक स्टेशन : वाराणसी स्टेशन से दोपहर 3.50 बजे

गाड़ी के स्टाप : ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमड़, चालिसगांव, पचोरा जक्शन, जलगांव, भुसावल, खंडवा, छनेरा, खिरकिया, हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, खुरई, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, फूलपुर, जंघई, भदोही, परसीपुर और सेवापुरी स्टेशन पर रुकेगी।



Source link