Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेट्रो टॉवर के पास टैंकर ने पीछे से बुजुर्ग को टक्कर मारी।
- निपानिया क्षेत्र में हादसा, राहगीरों ने टैंकर के ड्राइवर को पकड़कर पीटा
बहू को पीथमपुर स्थित मायके छोड़कर लौट रहे 75 साल के बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मारकर पानी से भरे टैंकर ने रौंद दिया। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक को ट्रैफिक थाने के सूबेदार ने देवास नाके पर रोका। फिर लोगों ने ड्राइवर को पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया।
लसूड़िया पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर निपानिया स्थित मेट्रो टाॅवर के सामने हुए हादसे में पंचवटी के पास सिंगापुर नेस्ट के सामने रहने वाले कांतिलाल पिता रामप्रताप मारू की मौत हो गई। भतीजे लखन ने बताया कि उनके बड़े पापा कांतिलाल मारू क्षत्रिय सरगरा समाज के अध्यक्ष थे। वे शुक्रवार को छोटे बेटे मनीष की पत्नी यानी अपनी बहू को पीथमपुर स्थित उसके मायके छोड़ने गए थे। वहां से लौट रहे थे। घर से करीब 3 किमी दूर पीछे से आए पानी से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे नीचे गिरे, तभी एक पहिया उनके कंधे से सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया।
जानकारी मिलने पर सूबेदार सुरेंद्र सिंह ने टैंकर को देवास नाके के पास पकड़ लिया, तभी पीछा कर रहे लोगों ने ड्राइवर को उतारा और पिटाई कर दी। फिर पुलिस को सौंप दिया। मृतक के परिवार में चार बेटे राजेश, दीपक, किशोर और मनीष हैं।