- Hindi News
- Local
- Mp
- Fire Broke Out After Collision Between Mini Truck And Cement Trail Coming On Side, The Driver Of The Train Burnt Alive
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल/ धार2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग की लपटें उठने लगीं।
- थाना महेश्वर क्षेत्र के गणेश घाट पर हादसा
- मिनी ट्रक चालक को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया
गणपति घाट पर शुक्रवार शाम मिनी ट्रक और सीमेंट से भरे टाॅले की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ही वाहनों में भीषण आग लग गई। वाहनों के चालक खुद को संभालते, इससे पहले आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया। सीमेंट ट्राॅले का चालक अंदर ही फंसा रह गया, इससे वह जिंदा जल गया। मिनी ट्रक के चालक दूसरे गेट से निकल गया। हालांकि वह भी झुलस गया। गंभीर हालत में उसे धामनोद भेजा गया, जहां से इंदौर रैफर कर दिया।
घटना शाम करीब 5 बजे की है। मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीए 3451 खाद भरकर इंदौर से मुंबई की ओर जा रहा था। वह डिवाइडर कूदकर दूसरी लेन में पहुंच गया। इसी दौरान सामने सीमेंट से भरा ट्राॅला क्रमांक एमपी 13 एच 0849 आ रहा था, जिससे दोनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक ओर ट्राॅला और मिनी ट्रक जल रहे थे, तो दूसरी ओर लेन से वाहन भी गुजर रहे थे। ग्रामीणों ने धामनोद और महेश्वर की फायर ब्रिगेड को फोन किया। आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। करीब डेढ़ घंटे के बाद शव को निकाला गया। घटना महेश्वर थाना क्षेत्र में होने से धामनोद के अलावा महेश्वर पुलिस भी मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से वाहनों को हटाया गया। हादसे के कारण घाट पर वाहनों की कतार लग गई।