Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हरदा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- अप अाैर डाउन रूट की कुछ ट्रेनों का समय बदला
अब ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन यात्रा संभव नहीं है। ऐसे में यदि आप कहीं ट्रेन के जरिए यात्रा करने के लिए किसी तय तारीख का आरक्षण करा रहे हैं ताे उसका एक बार काउंटर से समय जरुर कंफर्म कर लें। कहीं ऐसा न हाे कि आप रिजर्वेशन करा लें और आप पुराने समय पर स्टेशन पहुंचें ताे ट्रेन नए समय के अनुसार पहले ही निकल आए और आपका रुपया बेकार चला जाए और आपकाे जरुरी यात्रा कैंसिल करना पड़ जाए। रेलवे ने अप और डाउन रुट की कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।
ट्रेनाें की नई समयसारणी, अप साइड की ट्रेन
ट्रेन क्र. ट्रेन का नाम पूर्व का समय नया समय
09046 सूरत भागलपुर ताप्ती गंगा 7.30 5.50 सुबह 02130 इलाहाबाद एलटीटी 9.30 8.55 01072 कामायनी 10.20 10.40 07019 जयपुर हैदराबाद 9.30 8.30 02321 हावड़ा मुंबई 11.15 12.40 01070 जम्मूतवी पूणे झेलम 01.20 02.10 रात
डाउन रूट की ट्रेनें
02322 मुंबई-हावड़ा 08.15 08.45 01071 पूणे-जम्मूतवी झेलम 05.45 05.35 03202 जनता एक्सप्रेस 09.30 02.00 02129 तुलसी मंग, शुक्र, मंग.,रवि 03.30 4.30 09045 ताप्तीगंगा एक्स., मंग.,शनि 06.58 07.10 01071 कामायनी एक्स. 11.15 12.40 —– जनसाधारण एक्स. 07.20 05.35