बातचीत के दौरान अजय जडेजा और रवींद्र जडेजा
India vs Australia: आतिशी पारी खेलने के बाद रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja) कंधों पर बर्फ रखे नजर आए, जिस पर अजय जडेजा ने उनके मजे ले लिए
- News18Hindi
- Last Updated:
December 4, 2020, 6:36 PM IST
दरअसल उनका यह वीडियो तीसरे वनडे मैच के बाद का है, जब टीम इंडिया की जीत के बाद जडेजा को कंधों पर बर्फ रखे देखा गया था. बातचीत में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने उनसे कहा कि ये कंधों पर क्या कर लिया. चिंता इसकी हो रही है. ये क्या बर्फ लगा रखी है. इसे तो गिलास में होना चाहिए.
Men will be men..Hilarious conversation between Ravindra Jadeja and Ajay Jadeja pic.twitter.com/dO6O7QuEEG
— DS (@theace_7) December 3, 2020
जडेजा की इस बात को सुनकर रवींद्र जडेजा ने भी मजेदार जवाब दिया. उनके जवाब को सुनकर स्टूडियो में मौजूद हर कोई हंसने लगा. रवींद्र जडेजा ने कहा कि हां इधर रात है, होना तो चाहिए. टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा की आतिशी साझेदारी के दम पर तीसरा वनडे मैच जीतकर खुद को क्लीन स्वीप से बचाया था. तीन मैचों की वनडे सीरीज मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की. यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: प्लेइंग XI में नहीं थे कन्कशन सब्स्टीट्यूट युजवेंद्र चहल और बन गए मैन ऑफ द मैच
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच की बात करें तो लगातार विकेट गिरने से टीम मुश्किल में पड़ गई थी. भारत ने 92 रन पर ही केएल राहुल के रूप में 5वां विकेट गंवा दिया था. फिर हार्दिक भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. ऐसे में जडेजा ने 23 गेंदों पर 44 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को न सिर्फ मुश्किल से बाहर निकला, बल्कि मेजबान के सामने 162 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया. जिसे मेजबान हासिल नहीं कर पाई.