वेस्टइंडीज ने जीता क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड

वेस्टइंडीज ने जीता क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड


वेस्टइंडीज टीम ने कोविड-19 के बावजूद टेस्ट सीरीज खेली (Windies Cricket Twitter)

क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) कोरोना महामारी (Covid-19) के चलते इंग्लैंड के दौरे पर पुरुष और महिला टीम को भेज कर 2020 का क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड जीत लिया है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 4, 2020, 6:20 PM IST

नई दिल्ली. क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) कोरोना महामारी (Covid-19) के चलते इंग्लैंड के दौरे पर पुरुष और महिला टीम को भेज कर 2020 का क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड जीत लिया है. वेस्टइंडीज की पुरुष टीम ने जुलाई में कोविड-19 के बावजूद टेस्ट सीरीज खेली. इंग्लैंड ने यह सीरीज 2-1 से जीती. इस बीच वेस्टइंडीज की महिला टीम स्टाफेन टेलर के नेतृत्व में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने सितंबर में इंग्लैंड पहुंची थी.

इस अवॉर्ड के आयोजक बीबीसी और एमसीसी ने कहा, ”वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तारीफ करते हैं. उन्होंने कठिन परिस्थितियों का सामना किया और इंग्लैंड के साथ खेले.” एमसीसी के अध्यक्ष कुमार संगकारा ने एक बयान में गुरुवार को कहा, ”एक साल में क्रिकेट ने हमें आश्वस्ति दी है. क्रिकेट वेस्टइंडीज की महिला और पुरुष टीमों ने इंग्लैंड दौरे का साहस दिखाया और क्रिकेट की स्पिरिट बची रही.”

INDvsAUS: चहल को कन्कशन सब्स्टीटयूट बनाने पर रेफरी डेविड बून से भिड़े जस्टिन लैंगर

श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा, ”क्रिकेट जगत इस बात की सराहना करता है कि कोरोना जब अपनी चरम पर था, तब वेस्टइंडीज की महिला और पुरुष टीमों ने इंग्लैंड का दौरा किया. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड भी इसके लिए धन्यवाद का हकदार है.”सीएमजी ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड की शुरुआत 2013 में एमसीसी और बीबीसी एक समारोह में की थी. इस समारोह की शुरुआत बीबीसी टेस्ट मैच के विशेषज्ञ कमेंटेटर क्रिस्टोफर मार्टिन जेनकिंस के नाम पर की गई, इसलिए इसे सीएमजे के नाम से जाना जाता है.

SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पहला ODI टला, जानें कब होगी सीरीज की शुरुआत

जेसन होल्डर की टीम को अक्टूबर में क्रिकेट राइटर्स अवॉर्ड दिया गया था. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जॉनी ग्रेव ने कहा, ”मुझे अपनी टीमों पर गर्व है. उनके इन प्रयासों से ही पूरी दुनिया में क्रिकेट की सुरक्षित वापसी होगी.”





Source link