Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस नेता के घर से जब्त अवैध असलहे की फाइल फोटो
- आठ वर्ष से जुड़ा था कांग्रेस नेता से, जैकब डोनाल्ड से दिलवाए थे कारतूस और असलहे
कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर को हथियार मुहैया कराने वाले सौदागर भाईलाल पटेल को पुलिस ने आखिरकार 27वें दिन गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस ने कांग्रेस नेता के पिता और शातिर फड़बाज बाबूनाटी उर्फ राजकुमार सोनकर को भी गिरफ्तार किया। वह घर आया हुआ था। एसआईटी ने आरोपी भाईलाल पटेल की निशानदेही पर एक-एक पिस्टल-कट्टा सहित तीन कारतूस जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में कटनी के जैकब डोनाल्ड को भी मामले में आरोपी बनाया है। अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
सात नवंबर से फरार थे दोनों
जानकारी के अनुसार गोटेगांव नरसिंहपुर निवासी भाईलाल पटेल और भानतलैया हनुमानताल निवासी बाबू नाटी उर्फ राजकुमार सोनकर को पुलिस सात नवंबर से तलाश रही थी। दोनों की गिरफ्तारी पर एसपी ने पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया था। मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने शुक्रवार को दमोह नाका बाबू भाई की होटल के पास दबिश देकर भाईलाल पटेल को गिरफ्तार किया।
आठ वर्षों से जुड़ा था गज्जू से
पूछताछ में बताया कि वह गज्जू से आठ वर्षों से जुड़ा है। उसके यहां जुआ खेलने आता था। बाबू नाटी के बेटे सोनू ने उससे एक पिस्टल व कारतूस 35 हजार रुपए में खरीदी थी। ये पिस्टल व कारतूस उसने जैकब डोनाल्ड से दिलवाए थे। भाईलाल पटेल का जसूजा सिटी में भी मकान है। वहां से पुलिस ने पिस्टल व कट्टा के साथ तीन कारतूस जब्त किया। जैकब के माध्यम से उसने उक्त हथियार सागर से खरीदना बताया।
घर आया था बाबूनाटी सोनकर
इसी दौरान एसआईटी की खबर मिली की फरार चल रहा कांग्रेस नेता का पिता बाबू नाटी सोनकर भी अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर उसे भी दबोच लिया। उसने जुआ फड़ संचालन के साथ हथियार जुटाने की बात स्वीकार की। बताया कि वह कार्बाइन, फरसा, खड्ग, कुल्हाड़ी आदि मुलूक चंद सोनकर से बनवाया था। 73 वर्षीय बाबूनाटी के खिलाफ हनुमानताल में 12 अपराध हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, मारपीट व डकैती जैसे प्रकरण दर्ज हैं। उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करते हुए इस मामले में भी गिरफ्तार किया गया।
ये थी घटना
सात नवंबर 2020 को एसपी की स्पेशल 35 टीम ने गज्जू के घर में जुआ फड़ पर दबिश दी थी। मौके से 41 जुआरी व 42 मोबाइल के साथ 7.40 लाख रुपए जब्त किए थे। बाद में घर की सर्चिंग में 17 हथियार, 19 मैग्जीन, विभिन्न बोर के 1478 कारतूस, स्टील का फरसा, बका, खड्ग व जंगली जानवर के दो सींग जब्त किए थे। मामले में गज्जू, उसका छोटा भाई सोनू, पिता राजकुमार सोनकर, मैनेजर रजनीश वर्मा, भाई लाल पटेल, मुलूक सोनकर सहित उसके एक चचेरे भाई को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में सिर्फ बबुआ सोनकर की गिरफ्तारी शेष है।