IND vs AUS: मैदान पर जेब में हाथ डाले खड़े थे शुभमन गिल, युवराज सिंह ने लगा दी क्लास

IND vs AUS: मैदान पर जेब में हाथ डाले खड़े थे शुभमन गिल, युवराज सिंह ने लगा दी क्लास


युवराज सिंह ने शुभमन गिल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल किया है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शुभमन (Shubman Gill) एक बार फिर से खेलने का मौका मिला. इस मैच की कुछ तस्वीरें गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर कीं, लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उनकी क्लास लगा दी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 4, 2020, 1:09 PM IST

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड में हुए 2018 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने के बाद से युवा क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) सुर्खियों में हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बाद शुभमन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने खरीदा. शुभमन केकेआर के साथ अबतक आईपीएल के तीन सीजन खेल चुके हैं. पंजाब के फाजिल्का में जन्में इस क्रिकेटर ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्हें एक बार फिर से खेलने का मौका मिला. इस मैच की कुछ तस्वीरें गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर कीं, लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उनकी क्लास लगा दी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs Australia) में शुरुआती दो मैच हारने के बाद उन्हें तीसरा मैच खेलने का मौका मिला. इस युवा बल्लेबाज ने कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को रिप्लेस किया. इस जीत के बाद शुभमन गिल ने टीम के खिलाड़ियों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उनकी कुछ तस्वीरें उनकी खुशी को बयान करती हैं. एक फोटो में वह विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. एक अन्य फोटो में वह डेब्यू करने वाले टी नटराजन के साथ रिलेक्स कर रहे हैं.

IND vs AUS: सहवाग बोले- जब नटराजन को मैंने KXIP के लिए खरीदा था, तब सबने खड़े किए थे सवाल

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शुभमन गिल ने कैप्शन दिया- देश का प्रतिनिधित्व करने के महान पल. इस बीच पूर्व ऑल राउंडर युवराज सिंह ने शुभमन गिल की एक तस्वीर पर उनकी क्लास लगा दी. युवराज ने उन्हें ट्रोल करते हुए क्लब मैचों और भारत के लिए खेलने वाले मैचों के बीच अंतर बताया. युवराज सिंह ने शुभमन के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- जाहिर है विराट के साथ बल्लेबाजी की खुशी होगी, लेकिन महाराज जेब से हाथ निकालो. भारत का मैच चल रहा क्लब मैच नहीं.

युवराज सिंह ने शुभमन गिल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल किया है

बता दें कि तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. इनमें 3 चौके और एक विशाल छक्का शामिल रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 84.62 था, लेकिन वह एश्टन आगर की एक गेंद को स्वीप करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारत 4 दिसंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत कर रहा है.





Source link