IND vs AUS: सहवाग बोले- जब नटराजन को मैंने KXIP के लिए खरीदा था, तब सबने खड़े किए थे सवाल

IND vs AUS: सहवाग बोले- जब नटराजन को मैंने KXIP के लिए खरीदा था, तब सबने खड़े किए थे सवाल


वीरेंद्र सहवाग ने 2017 में टी नटराजन को किंग्स XI पंजाब के लिए 3 करोड़ रुपये में खरीदा था.

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 2017 में ही इस खिलाड़ी का टैलेंट पहचान लिया था. हालांकि, उस वक्त हर किसी ने सहवाग की इस खोज पर सवाल खड़े किए थे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 4, 2020, 11:47 AM IST

नई दिल्ली. घरेलू क्रिकेटरों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ी मंच है. यूएई में हुए आईपीएल 2020 में तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natrajan) ने 16 मैचों में 16 विकेट लिए. वह 10वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उनकी इकोनॉमी 8.02 की रही. टी नटराजन आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए डेथ ओवरों में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था. नटराजन ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा-160 यॉर्कर्स डाले थे. उन्होंने कुछ दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट भी लिया. लिहाजा उन्हें टीम इंडिया की टी20 टीम में शामिल किया गया है.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किए गए टी नटराजन ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत के लिए डेब्यू किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और सेलेक्टर्स को बता दिया कि उन्हें चुनकर चयनकर्ताओं ने कोई गलत कदम नहीं उठाया था, लेकिन वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 2017 में ही इस खिलाड़ी का टैलेंट पहचान लिया था. हालांकि, उस वक्त हर किसी ने सहवाग की इस खोज पर सवाल खड़े किए थे.

INDvsAUS: पहले टी20 से पहले ऐसे मस्ती करती हुई नजर आई टीम इंडिया

अब टी नटराजन के डेब्यू के बाद पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 2017 की नीलामी को याद किया, जब उन्होंने किंग्स XI पंजाब के लिए नटराजन को खरीदने की सलाह दी थी. सहवाग ने कहा, ”मैं बुहत खुश था, क्योंकि मैंने किंग्स XI पंजाब के लिए नटराजन को चुना था. हर व्यक्ति सवाल पूछ रहा था कि जिस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला, जो केवल टीएनपीएल लीग में खेला है, उसे क्यों चुन लिया.?सहवाग ने बताया कि उन्हें बड़ी राशि में खरीदा गया था. तमिलनाडु के 29 वर्षीय खिलाड़ी थंगारासू नटराजन को 2017 में उनके बेस प्राइस 10 लाख से 30 गुना ज्यादा की प्राइस पर खरीदा गया था. किंग्स इलेवन पंजाब ने इस लेफ्ट आर्म बॉलर को 3 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था. पंजाब की तरफ से खेलते हुए 2017 में उन्होंने 6 मैचों में 9.07 की इकोनॉमी से 2 विकेट लिए थे. सनराइजर्स हैदराबाद से थंगरासू नटराजन 2018 में जुड़े थे. हैदराबाद ने उन्हें 40 लाख में खरीदा था, लेकिन 2018 और 2019 में उन्होंने खेलने का मौका नहीं मिला.

टिम साउदी ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का Most Six का रिकॉर्ड, अब निशाने पर एमएस धोनी

वीरेंद्र सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, ”मैं पैसों को लेकर चिंतित नहीं था. मैं जानता था कि वह प्रतिभाशाली हैं. हमारे पास तमिलनाडु के कुछ खिलाड़ी थे, जो स्लॉग ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते थे, अच्छे यॉर्कर डालते थे. मैंने नटराजन के वीडियो देखे और सोचा कि हमें इसे लेना है.”

सहवाग ने कहा, ”मैं बहुत उत्साही था यह देखने के लिए कि उन्हें मौका मिलता है या नहीं, लेकिन उन्हें टी20 की टीम इंडिया में मौका मिला. मैं नटराजन को शुभकामनाएं देता हूं. नटराजन टीएनपीएल और आईपीएल प्रभावशाली रहे. वह तमिलनाडु टीम के लिए डेब्यू करना चाहते थे, लेकिन दो दिसंबर को उन्हें टीम इंडिया में ले लिया गया. मुझे उम्मीद है कि वह टी20 में अपनी रिद्म बनाए रखेंगे.”





Source link