Ind Vs NZ: वनडे के बाद अब टी-20 में भी नटराजन ने किया डेब्यू, जसप्रीत बुमराह ने दी कैप

Ind Vs NZ: वनडे के बाद अब टी-20 में भी नटराजन ने किया डेब्यू, जसप्रीत बुमराह ने दी कैप


एम नटराजान (फोटो- BCCI)

Ind vs Aus: आईपीएल 2020 में नटराजन ने अपने यॉर्कर्स के बड़े-बड़े दिग्गजों को अपना कायल बना दिया था. तमिलनाडु के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 8.02 की इकोनॉमी से 16 विकेट लिए थे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 4, 2020, 1:39 PM IST

कैनबरा.  तेज गेंदबाज़ टी नटराजन (T Natarajan) को टी-20 में भी खेलने का मौका मिल गया है. आज वो अपना पहली टी-20 मैच खेलेंगे. इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में डेब्यू का मौका मिला था. नटराजन को आज मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने टी-20 कैप दी. कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नटराजन ने 10 ओवर की गेंदबाज़ी में 70 रन देकर 2 विकेट लिए थे. उन्होंने इस मैच में भारत को पहली कामयाबी दिलाई थी.

आईपीएल में दमदार प्रदर्शन
तमिलनाडु के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 8.02 की इकोनॉमी से 16 विकेट लिए थे. आईपीएल के इसी परफॉर्मेंस के दम पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. वनडे में मौका मिलने के बाद नटराजन ने हर किसी शुक्रिया अदा किया था.

जब सहवाग हुए नटराजन के दीवाने
टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने नटराजन की जम कर तारीफ की थी. आखिर आईपीएल में कैसे नटराजन का चयन हुआ इसको लेकर उन्होंने एक पुराना किस्सा शेयर किया है.  सहवाग ने 2017 की नीलामी को करते हुए कहा, ‘मैं बुहत खुश था, क्योंकि मैंने किंग्स XI पंजाब के लिए नटराजन को चुना था. हर व्यक्ति सवाल पूछ रहा था कि जिस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला, जो केवल टीएनपीएल लीग में खेला है, उसे क्यों चुन लिया.? मैं पैसों को लेकर परेशान नहीं था. मैं जानता था कि वो प्रतिभाशाली हैं. हमारे पास तमिलनाडु के कुछ खिलाड़ी थे, जो स्लॉग ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते थे, अच्छे यॉर्कर डालते थे. मैंने नटराजन के वीडियो देखे और सोचा कि हमें इसे लेना है.’





Source link