भारत ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी (PIC: AP)
भारत ने कैनबरा के मानुका ओवल में खेले जा पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को 11 रनों से मात दी. भारत की इस जीत के हीरो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और टी नटराजन (T Natrajan) के साथ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी रहे, जिन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन रनों की पारी खेली.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 4, 2020, 5:43 PM IST
नटराजन और चहल ने ढहाई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी
टी20 में डेब्यू कर रहे टी नटराजन और रविंद्र जडेजा के कन्कशन सब्स्टीटयूट (Concussion Substitute) के तौर पर उतरे युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया. ओपनर डार्सी शॉर्ट ने 34 और एरॉन फिंच ने 35 रनों की पारी खेली. मोइजेस हेनरिक्स ने 30 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी 12 से ज्यादा रन नहीं बना पाया.
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक, रविंद्र जडेजा बने संकमोचककेएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए अर्धशतक जमाया. राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके ओर एक छक्का लगाया. वहीं, रविंद्र जडेजा की आक्रामक पारी भारत के लिए ‘संकटमोचक’ साबित हुई. राहुल ने 40 गेंद में 51 रन बनाए, लेकिन बीच के ओवरों में लेग स्पिनर एडम जाम्पा और हरफनमौला मोइजेस हेनरिक्स ने भारतीयों पर दबाव बनाए रखा. जाम्पा ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हेनरिक्स ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए. दोनों ने 11वें से 15वें ओवर के बीच रन नहीं बनने दिए, लेकिन बाद में जडेजा ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में नाबाद 44 रन बनाए.
INDvsAUS: चहल को कन्कशन सब्स्टीटयूट बनाने पर रेफरी डेविड बून से भिड़े जस्टिन लैंगर
11वें से 15वें ओवर के बीच भारत ने गंवाए तीन विकेट
भारत ने 11वें से 15वें ओवर के बीच 22 रन बनाकर तीन विकेट गंवाए. संजू सैमसन 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए.मनीष पांडे (आठ गेंद में दो रन) और राहुल भी इसी दौरान पवेलियन लौटे.
हैमस्ट्रिंग खिंचाव के बावजूद डटकर बल्लेबाजी करने वाले जडेजा ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने आखिरी दो ओवर में जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की बॉलिंग पर 34 रन निकाले.
डेथ ओवर में महंगे साबित हुए मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने 34 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन डेथ ओवरों में महंगे साबित हुए. शुरुआत में उन्होंने 145 की गति से गेंदबाजी करते हुए शिखर धवन को बोल्ड किया. अनुभवहीन लेग स्पिनर मिशेल स्वीप्सन ने लगातार शॉर्ट गेंदें डाली, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (नौ) का कीमती विकेट भी लिया जो रिटर्न कैच देकर लौटे.