Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- चार साल पहले हुई थी शादी
- पति से चल रहा था विवाद
उज्जैन के रामीनगर में किराए के मकान में रहने वाली युवती ने जीजा के घर जाकर शनिवार सुबह जहर खा लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती पति से अलग रहकर कांस्टेबल की तैयारी कर रही थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
मामला पंवासा थाना क्षेत्र का है। भाटपचलाना की रहने वाली निकिता राठौर (32) रामीनगर में किराए पर रहकर कांस्टेबल की तैयारी कर रही थी। शनिवार को सुबह वह सात बजे केसरबाग में रहने वाले जीजा संदीप सोलंकी के घर गई थी। वहीं पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। पंवासा थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि निकिता की शादी चार साल पहले हुई थी। पति से अनबन के कारण वह रामीनगर में किराए के मकान में रह रही थी।
दो थानों के बीच फंसा मामला
दरअसल, घटनास्थल रामीनगर का कुछ क्षेत्र माधवनगर थाना और कुछ हिस्सा पंवासा थाना क्षेत्र में आता है। इसी बात से कार्रवाई को लेकर दोनों थानों की पुलिस कार्रवाई से कतरा रही थी। आखिर में घटनास्थल पंवासा में होने के बाद वहां की पुलिस ने कार्रवाई की।