ईदगाह हिल्स का नाम नानक टेकरी हो: रामेश्वर ने माथा टेका; बोले- नानक का संदेश लेकर राम के द्वार जा रहा हूं; जहां मंदिर की रक्षा के लिए 80 हजार सिखों ने प्राणों की आहुति दी

ईदगाह हिल्स का नाम नानक टेकरी हो: रामेश्वर ने माथा टेका; बोले- नानक का संदेश लेकर राम के द्वार जा रहा हूं; जहां मंदिर की रक्षा के लिए 80 हजार सिखों ने प्राणों की आहुति दी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Rameshwar Sharma: Madhya Pradesh Protem Speaker At Bhopal Gurdwara Tekri Sahib Before Ayodhya Visit

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार को ईदगाह हिल्स स्थित गुरुनानक देव गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा।

मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा अयोध्या उत्तर प्रदेश जाने से पहले ईदगाह हिल्स में गुरुद्वारा टेकरी साहिब पर माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब इस जगह को ईदगाह हिल्स से नहीं, गुरुनानक देव टेकरी से जाना जाएगा। सब लोग सोशल मीडिया में इसका प्रचार करें और अपने घरों के एड्रेस में भी अब गुरुनानक देव टेकरी लिखें।

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ‘लोगों को पता नहीं है कि अयोध्या के राम मंदिर में 80 हजार से ज्यादा सिखों का बलिदान है। उन्होंने वहां मंदिर की रक्षा के लिए पूरा समाज लड़ा और अपने प्राणों की आहुति दी है। मैं उस भूमि में जा रहा हूं, नानक का संदेश राम को, राम का संदेश नानक को। हम तो बीच में पाती वाले हैं। दोनों नाम लेते रहेंगे। जीवन धन्य हो जाएगा। भोज की नगरी भोपाल का भी उद्धार हो जाएगा। इसलिए अब इसको गुरुनानक देव टेकरी के नाम से ही जाना जाएगा। सभी लोग अब इसे ईदगाह हिल्स से नहीं नानक देव के नाम से ही जाना जाए। सब लोग इसका सोशल मीडिया पर प्रचार करो और अपने घरों के एड्रेस में नाम लिखो।’

शर्मा ने कहा कि ‘ये वो पवित्र स्थान है, जहां पर 500 साल पहले श्री गुरुनानक देव का पदार्पण हुआ, इसे ही हम टेकरी साहब कहते हैं। यही हमारी और पूरे संगत की मांग है कि इस स्थान का नाम ईदगाह हिल्स का नाम न लेकर टेकरी साहब नाम कहा जाए। ये हम समाज में लोक प्रचारित करेंगे, लोगों की भावनाओं को जागृत भी करेंगे। सरकार से भी आग्रह करेंगे कि इनका नाम गुरुनानक टेकरी के नाम से जाना जाए। आज टेकरी साहब गुरुद्वारे पर माथा टेकर गुरुनानक से प्रार्थना करने आया कि वह सभी का मंगल करें। लोगों का कल्याण करें।’



Source link