Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुलताई21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मुलताई में पत्ता गाेभी 3 रु., टमाटर 12-16 रु. किलाे
- कम मिल रहे दाम : खरीदी करने नहीं आ रहे बाहर के सब्जी व्यापारी, इसलिए किसानों काे करना पड़ रहा इंतजार
मुलताई क्षेत्र में फूल गोभी, पत्ता गाेभी और टमाटर के बंपर उत्पादन और मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ने से दाम कम हाे गए हैं। खरीदी करने वाले बाहर के व्यापारियों के मंडी में नहीं आने और पांढुर्णा क्षेत्र के किसानों की सब्जी मुलताई आने के कारण रेट कम हो गए हैं।
मंडी में पत्ता गाेभी 3 रुपए से चार रुपए किलाे बिक रही है। एक कट्टा (25 किलाे) पत्ता गाेभी 80 से 100 में बिक रहा है। वहीं एक कैरेट (25 किलाे) टमाटर 300 से 400 रुपए कैरेट बिक रहा है। यानी टमाटर मंडी में 12 से 16 रुपए किलाे बिक रहा है। इससे किसानों की लागत भी खड़ी नहीं हाे पा रही है।
एक एकड़ में किसानों को पत्ता गोभी लगाने पर 25 से 30 हजार रुपए लागत आ रही है। वहीं एक एकड़ में गाेभी 15 हजार किलाे, लगभग 400 कट्टा निकलती है बाजार में 80 रुपए के भाव बिकने पर कुल 32 हजार रुपए ही किसानों मिल पा रहे हैं इससे उनकी मेहनत भी नहीं निकल पा रही है। इससे पहले पत्ता गोभी 5 रुपए किलो तक बिक रही थी, टमाटर 20 से 22 रुपए किलो तक मंडी में बिक रहे थे।
पांढुर्णा, वरूड़, काटोल, मोर्शी सहित अन्य जगह सब्जी बाजार पूरी तरह से नहीं लग रहा है। जिससे उक्त स्थानों से व्यापारी सब्जी खरीदने नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे मंडी में सब्जी की आवक होने के बाद भी किसानों को खरीदी करने वाले व्यापारियों का इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को सब्जी मंडी में फूल गोभी, पत्तागोभी और टमाटर की जमकर आवक हुई। आवक बढ़ने से मंडी के शेड में रखने के लिए जगह नहीं बची थी। इस स्थिति में किसानों को गोभी की कटि्टयों को शेड के बाहर परिसर में रखना पड़ा।
महाराष्ट्र सहित अन्य शहरों से नहीं आ रहे व्यापारी
व्यापारी जावेद ने बताया पिछले एक पखवाड़े से सब्जी मंडी में गोभी और टमाटर की जमकर आवक हो रही है। सब्जी खरीदने के लिए पांढुर्णा, वरूड़, काटोल, मोर्शी, अमरावती सहित अन्य नगरों से व्यापारी आते थे जो नहीं आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के चलते सब्जी बाजार पूरी तरह से नहीं लग रहा है। इस कारण व्यापारियों की संख्या कम हो गई है। रोजाना 150 से 200 कट्टी फूल गोभी, इतनी ही पत्ता गोभी सब्जी मंडी में आ रही है। टमाटर भी 500 से 700 कैरेट आ रहा है
टमाटर का 1 एकड़ में खर्च
- बीज 5 से 6 हजार रुपए
- रोपे की लगाई 5 से 6 हजार रुपए
- कीटनाशक, टॉनिक स्प्रे 15 से 20 हजार रुपए
- बांस तार का खर्च 10 से 12 हजार रुपए
- बंधाई 10 हजार रुपए
- तुड़वाई 7 से 8 हजार
कुल खर्च 50 से 60 हजार रुपए
1 एकड़ में पत्ता गाेभी का खर्च
- बीज 5 से 6 हजार रुपए
- रोपे की लगाई 3 से 4 हजार रुपए
- कीटनाशक, टॉनिक स्प्रे 8 से 10 हजार रुपए
- तुड़वाई 5 से 6 हजार रुपए
- 2 से 3 हजार रुपए परिवहन खर्च मुलताई सब्जी मंडी तक
- कुल खर्च 25 से 30 हजार रुपए
बाजार में 30 से 40 रुपए किलो बिक रही गोभी
सब्जी बाजार में फूल गोभी 30 से 40 रुपए किलो, पत्तागोभी 15 से 20 रुपए किलो बिक रही है। टमाटर के 30 से 40 रुपए किलो है। इसके अलावा आलू 50 रुपए, हरी मटर 50 से 60 रुपए किलो बिक रही है। बाजार में अन्य सब्जियों के दाम भी 20 रुपए किलो से अधिक हैं।