Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खरगोन18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- श्रीराम धर्मशाला की दुकानों व निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स की जांच करने पहुंचे अफसर
शहर के बस स्टैंड स्थित नगर पालिका की जमीनों पर दुकानें व कॉम्प्लेक्स निर्माण मिला है। शुक्रवार को एसडीएम व नपा की टीम ने निरीक्षण किया। श्रीराम धर्मशाला संचालकों ने नाले की जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया है। यहां सरकारी जमीन पर 30 से ज्यादा दुकानें बनाकर लीज पर दे दी गई है। इसी क्षेत्र में आवासीय जमीन पर व्यवसायिक कॉम्पलेक्स निर्माण हो रहा है। इसकी शिकायत के बाद जांच के लिए दल पहुंचा। एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ प्रियंका पटेल सहित पुलिस की टीम सुबह 11 बजे बस स्टैंड स्थित श्रीराम धर्मशाला पहुंची। यहां 8 फीट से ज्यादा जमीन पर नाला निर्माण व रास्ता बंद मिला। एसडीएम ने धर्मशाला के सदस्यों को कहा कि यह निर्माण तोड़ा जाएगा। शिकायत में आरोप है कि यहां धार्मिक स्थल के नाम पर पांच लाख रुपए की दान रसीद बनाई है। ट्रस्ट व धार्मिक स्थल के नाम पर कारोबार हो रहा है। इसकी आय-व्यय का ऑडिट होना चाहिए। नपा की सरकारी जमीन पर सालों से लाखों रुपए कमाई की। वसूली होना चाहिए। यह शिकायत एक साल पहले हुई है। इसकी तत्कालीन सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने जांच कराई थी। जांच में शिकायत सही पाई गई थी। दुकानें तोड़ने संबंधी प्रकाशन के बाद कार्रवाई नहीं हुई। नपा को शिकायत के मुताबिक दोनों मामलों में आवास की जमीन को लीज पर ले लिया गया। धर्मशाला (सराय) के लिए जमीन ली थी। ^श्रीराम धर्मशाला की लीज की जमीन पर दुकानें बनाई है। 8 फीट नाले पर निर्माण किया है। पास में आवासीय जमीन पर निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स है। नगर पालिका को शिकायतें हुई है। फाइलें मांगी गई है। जांच करेंगे। सत्येंद्रसिंह, एसडीएम
राजेंद्रनगर में जेसीबी से तोड़ी 6 दुकानें
शुक्रवार को राजस्व टीम ने शहर में दो जगह कार्रवाई की है। एसडीएम सत्येंद्रसिंह ने बताया राजेंद्रनगर में नपा की जमीन पर 6 दुकानों का टीन का शेड जेसीबी से तोड़ा। डाबरिया में संजय भोलूराम ने सरकारी जमीन पर ढाबा बनाकर अतिक्रमण किया था। उसे हटाया गया। राजस्व विभाग ने कुम्हारखेड़ा में काली रेत का अवैध परिवहन करते हुए 1 डंपर व ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर खरगोन पुलिस की अभिरक्षा में भेजा। अतिक्रमण व अवैध रेत परिवहन में 45 लाख 33 हजार 952 रुपए की कार्रवाई की गई। बड़वाह क्षेत्र में करीब 2 करोड़ 43 लाख रुपए की जमीन मुक्त कराई है।
^नपा की अनुमति से दुकानों का निर्माण किया है। नाले पर कब्जा नहीं किया है। नपा ने आय-व्यय का ब्योरा मांगा है। उनको जवाब देंगे।
सुरेश महाजन, धर्मशाला ट्रस्ट सचिव