छिंदवाड़ा में पति ने पत्नी को जिंदा जला कर मार डाला.
छिंदवाड़ा के देलाखारी गांव में पति-पत्नी के बीच आए दिन होता रहता था विवाद. इसी क्रम में मछली पकड़ने के लिए साथ चलने से इनकार करने पर गुस्साए पति ने दिया वारदात को अंजाम. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 5, 2020, 1:56 PM IST
जानकारी के मुताबिक तामिया थाना क्षेत्र में आने वाले गांव देलाखारी के नया मोहल्ला में गुरुवार को अचानक महिला के चीखने की आवाज आने लगी. पड़ोसियों ने जाकर देखा तो गोमती बाई कहार (40) जल गई है. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पति बलि कहार आए दिन पत्नी गोमती के साथ मारपीट करता है. गुरुवार को भी मछली पकड़ने को लेकर उन दोनों के बीच कहा-सुनी होने लगी. दरअसल पति ने पत्नी से मछली पकड़ने के लिए साथ चलने को कहा, लेकिन पत्नी ने मना कर दिया. यह बात पति को इतनी नागवार गुजरी कि पहले तो उसने पत्नी को मारा और फिर उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी.
हद से ज्यादा जल गई थी महिला
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को 108 एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा. लेकिन, महिला ज्यादा जल चुकी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ 302 का प्रकरण कायम किया है. जिले के एएसपी संजीव उइके के मुताबिक, तामिया थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में बलि कहार का अपनी पत्नी से विवाद हुआ. वह मछली पकड़ने अपनी पत्नी को लेकर जा रहा था और जबरदस्ती कर रहा था. पत्नी ने मना किया जिसके बाद घर के बाहर ही पत्नी के साथ मारपीट की और बाद में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी.