ठगी का पोर्टल बना ‘ओएलएक्स’: सस्ते में बिक रही बाइक देख युवक फंस गया झांसे में, उधर बिल्डर के खाते से निकल गए 1.40 लाख रुपए

ठगी का पोर्टल बना ‘ओएलएक्स’: सस्ते में बिक रही बाइक देख युवक फंस गया झांसे में, उधर बिल्डर के खाते से निकल गए 1.40 लाख रुपए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Seeing The Bike Being Sold Cheaply, The Young Man Got Trapped In The Fraud, There, 1.40 Lakh Rupees Were Removed From The Builder’s Account.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सस्ती बाइक खरीदने के चक्कर में हुए ठगी के शिकार

  • सदर केंट में दोनों शिकायतें पहुंची, पुलिस जांच में जुटी

जालसाजों ने सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले युवक और एक बिल्डर को हजारों रुपए की चपत लगाई। युवक जहां ओएलएक्स पोर्टल पर सस्ते में बिक रही बाइक के झांसे में फंस कर 16 हजार गवां बैठा। वहीं बिल्डर के खाते से कोई एक-एक हजार करके 1.40 लाख रुपए पेटीएम में ट्रांसफर कर लिए। दोनों ही मामले की शिकायत पीड़ितों ने सदर केंट थाने में की है।

जालसाज ने ये भेजा था आर्मी कैंटीन का कार्ड

जालसाज ने ये भेजा था आर्मी कैंटीन का कार्ड

आर्मी मैन बनकर की ठगी
जानकारी के अनुसार हरदा निवासी किशोर ठाकुर अधारताल सुहागी में किराए से रहता है। वह करौंदा नाला के पास सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। शुक्रवार को उसने ओएलएक्स पर एक सस्ती बाइक देखी। 28 हजार में बाइक बिक रही थी। उसने दिए गए नंबर पर कॉल किया। उधर, से बताया गया कि वह सागर निवासी आर्मी मैन उपेंद्र विश्वकर्मा बोल रहा है। उसने विश्वास जमाने के लिए अपना आधार कार्ड, कैंटीन कार्ड व आर्मी का परिचय पत्र भी सोशल साइट पर भेज दिया।

ओएलएक्स पर इस बाइक की फोटो किया था अपलोड

ओएलएक्स पर इस बाइक की फोटो किया था अपलोड

बाइक देखने के लिए पैसे जमा कराता गया
बाइक देखने के लिए बोला तो कहा कि दो हजार रुपए जमा करने होंगे। झांसे में आकर उसने उसके कहे अनुसार फोन-पे के माध्यम से दो हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने घर तक पहुंचाने से पहले एडवांस के तौर पर कुल 14 हजार रुपए और ट्रांसफर करा लिए। शनिवार को किशोर जालसाज का पता करते हुए पेंटीनाका स्थित आर्मी कैंटीन पहुंचा। तब उसे हकीकत पता चली। उसने केंट थाने में मामले की शिकायत की है।

खाते से 1.40 लाख निकलने की शिकायत करता बिल्डर नवीन वैश्य

खाते से 1.40 लाख निकलने की शिकायत करता बिल्डर नवीन वैश्य

उधर, ठेकेदार के खाते से निकल गई रकम
केंट थाने में आजाद नगर सूपाताल गढ़ा निवासी मंजू वैश्य और उसके पति नवीन ने ठगी की शिकायत दी। बताया कि केंट स्थित बैंक ऑफ इंडिया में उनका संयुक्त खाता है। नवीन बिल्डर है। 16 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच में उसके संयुक्त खाते से कोई 1.40 लाख रुपए पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर लिए। नवीन के मुताबिक पैसे निकलने के न तो उसके पास मैसेज आए और न ही कोई ओटीपी आया। केंट पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दोनों मामलों को जांच में लिया है।



Source link