थानों की ‘बदली’: पूर्व मंत्री के खास टीआई अब भंवरकुआ थाने के प्रभारी, कोविड में ताजिए निकलने पर लाइन गए यादव के जिम्मे अब गांधी नगर थाना

थानों की ‘बदली’: पूर्व मंत्री के खास टीआई अब भंवरकुआ थाने के प्रभारी, कोविड में ताजिए निकलने पर लाइन गए यादव के जिम्मे अब गांधी नगर थाना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • In Charge Of Former Minister’s Special TI Bhanwarkua Police Station, Yadav, Who Lost The Chair After Getting Fresh In Kovid, Got The Responsibility Of Gandhi Nagar Police Station

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डीआईजी डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने शनिवार को तबादले किए।

आईजी के दो दिन के दौरे के एक दिन बाद ही शनिवार को डीआईजी ने 9 थानाें के प्रभारियों को बदल दिया। तबादलों की लिस्ट में सबसे चर्चित नाम संतोष दूधी का रहा, इन्हें भंवरकुआं थाने का प्रभारी बनाया है। इन्हें सत्तारूढ़ पार्टी के एक पूर्व मंत्री का करीबी माना जाता है। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान भी इन पर आरोप लगाए थे। दूसरा नाम टीआई संतोष सिंह यादव का है, जिन्हें गांधी नगर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यादव को मोहर्रम पर्व के दौरान ताजिए निकलने को लेकर कानून व्यवस्था में लापरवाही को लेकर लाइन अटैच कर दिया था, जिस कारण उन्हें खजराना थाने का प्रभार गंवाना पड़ा था। इसके अलावा दिलीप पुरी को महू थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन थाना प्रभारी हुए इधर से उधर

नाम वर्तमान पदस्थापना प्रस्तावित पदस्थापना
संतोष दूधी सांवेर भंवरकुआं
अनिल सिंह चौहान गांधी नगर सांवेर
राजीव सिंह भदौरिया हीरा नगर कनाड़िया
अभय नेमा महू हीरा नगर
दिलीप पुरी रक्षित केंद्र महू
विनोद दीक्षित रक्षित केंद्र एमआईजी
संतोष यादव रक्षित केंद्र गांधीनगर
धर्मवीर सिंह नागर द्वारिकापुरी एमजी रोड
राजेंद्र कुमार चतुर्वेदी एमजी रोड द्वारिकापुरी



Source link