- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Road Construction Work Update; Nagar Nigam Team Demolished House At On Jawahar Marg To Chadrabhaga
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेसीबी के धक्के से दीवार ढहने पर रहवासी उग्र हो गए।
मास्टर प्लान के तहत सरस्वती और कान्ह नदी को जोड़ने वाले जवाहर मार्ग से पागनीसपागा तक बनने वाली 24 मीटर चौड़ी रिवर साइड रोड के लिए शनिवार से निगम ने रिमूवल का काम शुरू किया। निगम की टीम जेसीबी और पोकलेन मशीन लेकर यहां पहुंची और खाली हुए बाधक निर्माणों को जमींदोज करना शुरू किया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग खुद ही मकान को तोड़कर सामान निकाल रहे थे। इसी दौरान जेसीबी की टक्कर से एक दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में एक घर आ गया। इस पर लोगों ने यह कहते हुए पथराव कर दिया कि हम जब खुद ही मकान तोड़ रहे हैं तो फिर जेसीबी दीवारों को क्यों ढहा रही है। पथराव में जेसीबी चालक को चोट आई। हालांकि कुछ देर बाद फिर से कार्रवाई शुरू हो गई।

पथराव में जेसीबी चालक को चोट आई, हालांकि जख्म गहरा नहीं था।
निगम अधीक्षण यंत्री बीआर लाेधी ने बताया कि जवाहर मार्ग से चंद्रभागा तक मास्टर प्लान की 24 मीटर चौड़ी सड़क है। लंबे समय से इस पर प्लानिंग चल रही थी। निगम आयुक्त ने इसमें तेजी दिखाते हुए इसे जल्दी से पूरा करने काे कहा था। इसकी चौड़ाई 24 मीटर और लंबाई 380 मीटर है। यहां करीब 282 परिवार प्रभावित हो रहे थे, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। यहां से करीब 75 परिवार नए घर में शिफ्ट हो चुके है, बाकी के जाने का सिलसिला जारी है।

जेसीबी के भी कांच टूट गए।
पूर्व और पश्चिमी इंदौर को जोड़ेगी रोड, लोग सीधे एमजी रोड पर आ सकेंगे
यह ट्रैफिक के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण रोड है। अभी पूरे शहर के ट्रैफिक की लाइफ लाइन जवाहर मार्ग ही माना जाता है। इसी से पूर्वी और पश्चिमी इंदौर के लोग आवागमन करते हैं। यह रोड तैयार होने से कलेक्टोरेट से एमजी रोड के बीच चौड़ी सड़क तैयार हो जाएगी। इससे लोगों को पंढरीनाथ या राजबाड़ा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे सीधे एमजी रोड पर आ सकेंगे। इससे मध्य क्षेत्र के ट्रैफिक को भी राहत मिलेगी।