Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- स्थानीय स्तर पर नहीं बने कलेक्शन सेंटर, सीधे बीयू में या स्पीडपाेस्ट से करना हाेगा जमा
काॅलेज के यूजी-पीजी के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स काे बीयू ने परीक्षा देने का एक और अवसर दिया है। 8 दिसंबर काे यूजी फाइनल ईयर और पीजी चाैथे सेमेस्टर के प्रश्नपत्र बीयू की वेबसाइट पर अपलाेड किए जाएंगे। अपने घर पर ही उत्तरपुस्तिका में ओपन बुक पद्धति से स्टूडेंट्स काे प्रश्नपत्र हल करना हाेंगे। 14 और 15 दिसंबर काे उत्तरपुस्तिका बीयू में जमा की जाएगी। स्टूडेंट्स काे उत्तरपुस्तिका बीयू तक स्पीड पाेस्ट से पहुंचानी हाेगी। 8 दिसंबर काे प्रश्नपत्र www.bubhopal.ac.in पर कक्षावार उपलब्ध रहेंगे।
नर्मदा काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. ओएन चाैबे ने काेविड संक्रमण के कारण परीक्षा से वंचित स्टूडेंट्स काे एक और अवसर देने विशेष परीक्षा आयाेजित की जा रही है। स्थानीय स्तर पर उत्तरपुस्तिकाओं के कलेक्शन सेंटर नहीं बनाए गए हैं।
यह रखें ध्यान : अंतिम पेज पर लगाएं प्रवेश पत्र
- स्टूडेंट्स अपने प्रवेश पत्र एसआईएस से प्राप्त कर सकते हैं, एसआईएस से प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर काॅलेज से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
- बीयू भाेपाल पुस्तकालय में 14- 15 दिसंबर काे सुबह 10.30 से 5 बजे तक सीधे उत्तरपुस्तिका जमा कर सकेंगे।
- उत्तरपुस्तिका स्पीड पाेस्ट से उपसचिव गाेपनीय शाखा बीयू भाेपाल 462026 पर भेजी जा सकेंगी। 15 दिसंबर के बाद भेजी जाने वाली उत्तरपुस्तिका परीक्षा में शामिल नहीं हाेगी।
- संबंधित पूछताछ के लिए 0755- 2517077 पर संपर्क कर सकेंगे।
- उत्तरपुस्तिका का पहला पेज वेबसाइट पर उपलब्ध हाेगा, अंतिम पेज पर प्रवेशपत्र चस्पा करना हाेगा।
वेबसाइट पर ये प्रश्नपत्र
- एमए, एमएससी, एमकाॅम चाैथा सेमेस्टर, सभी विषय, मुख्य और पूरक परीक्षा
- बीए, बीएससी, बीकाॅम, बीबीए, बीसीए फाइनल इयर सभी विषय मुख्य और एटीकेटी
- बीफार्मा, बीए एलएलबी, बीलिब, बीएड, एमएड और डिप्लाेमा काेर्स के भी मुख्य परीक्षा और एटीकेटी के प्रश्नपत्र उपलब्ध रहेंगे।