परेशानी: आवेदन जमा किए, कर्मचारियों को नहीं मिली त्याेहार की राशि

परेशानी: आवेदन जमा किए, कर्मचारियों को नहीं मिली त्याेहार की राशि


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश सरकार द्वारा एक माह पहले शुरू की गई त्याेहार अग्रिम राशि योजना बजट की कमी से जूझ रही है। राजस्व विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, जिले के पांचों आइटीआई के अधिकारी व कर्मचारियों को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जानकारी के अनुसार दमोह तहसील सहित हटा अन्य तहसीलों के करीब 15, शिक्षा विभाग के करीब 25 एवं आइटीआई के 5 कर्मचारियों ने आवेदन किया, लेकिन अभी तक उन्हें राशि का भुगतान नहीं हुआ। योजना के तहत हर माह 40 हजार रुपए से कम वेतन वाले कर्मचारियों को इस योजना का लाभ दिया जाना था। जिन्हें एकमुश्त 10 हजार रुपए की राशि मिलना थी।

इस राशि को बिना ब्याज के हर माह कर्मचारी के वेतन से कटौती होनी थी। जिन कर्मचारियों द्वारा आवेदन किया गया था, उन्हें हर हाल में राशि मुहैया कराई जानी थी, लेकिन अब तक कर्मचारी राशि के लिए परेशान हैं। तहसीलदार बबीता राठौर का कहना है कि योजना के तहत कर्मचारियों ने आवेदन तो किए थे, लेकिन ऊपर से बजट ही नहीं आया। इसलिए राशि नहीं मिल पाई।



Source link