पलक झपकते चुरा लेता था बाइक: जबलपुर में 18 वर्ष का शातिर चोर गिरफ्तार, नशे के लिए करता था चोरी, होटल के सामने कर देता था पार्क

पलक झपकते चुरा लेता था बाइक: जबलपुर में 18 वर्ष का शातिर चोर गिरफ्तार, नशे के लिए करता था चोरी, होटल के सामने कर देता था पार्क


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • 18 Year Old Vicious Thief Arrested In Jabalpur, Used To Steal For Drunk, Used To Park In Front Of Hotel

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हनुमानताल थाने में जब्त बाइक

  • हनुमानताल पुलिस ने गिरफ्तार किया, पांच बाइक आरोपी की निशानदेही पर जब्त

18 की उम्र में 20 से अधिक बाइक चुरा चुके शातिर चोर को हनुमानताल पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पांच बाइक जब्त किया। वह शहर के अलग-अलग हिस्सों से बाइक चुराकर एक होटल के सामने पार्क कर देता था। युवक नशे की गिरफ्त में फंस चुका है। नशे की पूर्ति के लिए ही वह चोरी करता था।
चोरी की बाइक से घूम रहा था
सीएसपी अखिलेश गौर ने शनिवार रात को मामले का खुलासा किया। बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ा मदार छल्ला निवासी सोहेल चोरी की बाइक से घूम रहा है। पुलिस ने चेक किया तो वह कोई कागज नहीं दिखा पाया। थाने ले जाकर पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर क्षेत्र के चाटी होटल के सामने पार्क चार दो पहिया वाहन और जब्त किए गए। सोहेल नशे का लती है और इसी के लिए वह लगातार चोरी कर रहा था।
यहां से चुराना बताया
सोहेल ने बाइक एमपी 20 एमएम 9287 को दमोहनाका बस स्टैंड से चार दिन पहले, एक्टीवा जबलपुर स्टेशन 6 नम्बर प्लेटफार्म के पास से, एक बाइक माढोताल से, एक बाइक दमोहनाका से और एक अन्य बाइक अन्य क्षेत्र से चोरी करना बताया। सभी बाइक चुरा कर वह चाटी होटल के सामने पार्क कर देता था। वहां से वह अलग-अलग बाइक लेकर दिन में घूमता था। जैसे ही कोई ग्राहक मिलता वह सस्ते में बेच देता था।



Source link