पलक झपकते ही माल पार कर देते हैं ये बच्चे: बिस्किट लेने आया बालक, गल्ले से 20 हजार रुपए चोरी कर भाग गया

पलक झपकते ही माल पार कर देते हैं ये बच्चे: बिस्किट लेने आया बालक, गल्ले से 20 हजार रुपए चोरी कर भाग गया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • बहोड़ापुर के विनय नगर में किराना दुकान में हुई चोरी

दुकान पर बिस्किट लेने आये 12 से 13 साल का बालक गल्ले से 20 हजार रुपए उठाकर भाग गया है। घटना बहोड़ापुर के विनय नगर की है। दुकानदार ने चोर को पकड़ने शोर भी मचाया पर वो संकरी गलियों में कहीं गुम हो गया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पड़ताल की जा रही है।

शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित विनय नगर में मोहिते गार्डन के पास पास व्यापारी मुकेश बंसल की किराना की दुकान है। शुक्रवार को कारोबारी मुकेश के पिता नेमीचंद दुकान पर बैठे हुए थे। तभी 12 से 13 साल के लगभग एक लड़का दुकान पर पहुंचा। बालक ने नेमीचंद से बिस्किट निकालने के लिए कहा। व्यापारी सामान उठाने जैसे ही पीछे पलटा तो बालक गल्ला खोलकर 20 हजार रुपए उठाकर भाग गया। बुजुर्ग व्यापारी ने लड़के को भागते देखा तो पूरी घटना समझते देर नहीं लगी। तत्काल शोर मचाया। जब तक आसपास के लोग आए चोर गलियों में होता हुआ भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

सावधान रहें बच्चा गैंग से…

इस समय शहर में बच्चों की एक गैंग सक्रिय है। ये बाजारों, मैरिज गार्डन और दुकानों के आसपास सक्रिय रहते हैं और इसी तरह वारदात को अंजाम देते हैं।बीते 10 दिन में इस तरह की 7 वारदात हो चुकी हैं।



Source link