पालकों का आराेप: स्कूल प्रबंधन मांग रहा पूरी फीस

पालकों का आराेप: स्कूल प्रबंधन मांग रहा पूरी फीस


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हरदा21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • परीक्षा में शामिल नहीं करने का डाल रहे मैसेज

हाेलीफेथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के कई पालक शुक्रवार काे डीईओ और डिप्टी कलेक्टर से मिले। पालकाें ने स्कूल प्रबंधन पर हाईकाेर्ट के आदेश की अवहेलना कर बीते सत्र की तरह इस साल भी पूरी फीस जमा करने का दबाव बनाने का आराेप लगाते हुए ज्ञापन दिया। इसमें ट्यूशन फीस के नाम पर मांगी जा रही फीस आधी करने की मांग की।

पालकाें ने डीईओ काे बताया कि इन दिनाें केवल ऑनलाइन क्लास चल रही है। हाईकाेर्ट पूर्व में आदेश दे चुका है कि केवल ट्यूशन फीस ही लेना है। पालकाें ने आराेप लगाया कि ट्यूशन फीस के रुप में 2018-19 में ली गई फीस ही इस सत्र में भी मांगी जा रही है। यह काेर्ट के आदेश का उल्लंघन है।

बच्चाें पर मानसिक दबाव
पालकाें ने कहा कि साेशल मीडिया पर बच्चों काे ऑनलाइन क्लास के दाैरान चाही गई फीस तय समय में जमा करने काे कहा जा रहा है। ऐसा न करने पर बच्चों काे ऑनलाइन क्लास से वंचित करने, परीक्षा में शामिल नहीं करने काे कहा जा रहा है। इससे बच्चों पर मानसिक दबाव पड़ रहा है। पालकाें ने कहा कि काेराेना के कारण कई लाेगाें का काम बंद हाे गया। कुछ की नाैकरी छूट गई। ऐसे में वे पूरी फीस नहीं दे सकते हैं।

ट्यूशन फीस ही ले रहे हैं
^ट्यूशन फीस ही ले रहे हैं। इसके अलावा परीक्षा फीस व डायरी फीस हम शुरू से ही अलग से लेते रहे हैं। फरवरी मार्च में 10 प्रतिशत फीस बढ़ाई थी, काेराेना के कारण व कैंसिल कर दी।
-जेकब, संचालक, हाेलीफेथ स्कूल



Source link