बदले का अटैक: बेटे के साथ मारपीट का बदला पिता ने एसिड फेंक कर लिया, दो युवकों का चेहरा झुलसा

बदले का अटैक: बेटे के साथ मारपीट का बदला पिता ने एसिड फेंक कर लिया, दो युवकों का चेहरा झुलसा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Father Gets Revenge For Assault In Jabalpur With Son, Throwing Acid, Scorched Two Youths Face, Admitted In Medical

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एसिड अटैक में झुलसा वासू केशरवानी।

  • पनागर कस्बे में कमानिया गेट की घटना, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

रंजिश में पिता-पुत्र ने दो युवकों पर एसिड फेंक दिया। एक युवक का चेहरा व दोनों आंखें झुलस गईं। वहीं, दूसरे युवक की बायीं आंख व आधा चेहरा झुलस गया। वारदात पनागर कस्बे में कमानिया गेट के पास की है। दोनों युवकों को गंभीर हालत में पनागर अस्पताल ले जाया गया। वहां से दोनों मेडिकल रेफर हो गए। पनागर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

बेटे के साथ मारपीट का बदला
पनागर कस्बे में कमानिया गेट के पास शुक्रवार देर रात एक बजे चाय की दुकान पर सृजन मिश्रा और वासू केशरवानी खड़े थे। वहां मनीष कुर्मी भी चाय पीने रुक गया था, तभी कस्बे के अतिशय चौधरी (जैन) अपने पिता नंदन चौधरी के साथ पहुंचा। वासू ने कुछ समय पहले अतिशय चौधरी के साथ मारपीट की थी। नंदन ने पहुंचते ही वासू केशरवानी के बारे में पूछा।

बेटे ने इशारा कर बताया कि मोटा वासू है
उसके बेटे अतिशय चौधरी ने इशारा करते हुए कहा कि यह मोटा वासू है, तभी नंदन ने बोतल में लाया तेजाब उसके ऊपर फेंक दिया। तेजाब का ज्यादा हिस्सा वासू के बगल में खड़े सृजन मिश्रा पर पड़ा। उसका माथा और दोनों आंख जल गई। वासू केशरवानी के बाएं तरफ आंख व चेहरा जल गया। दोनों को पनागर अस्पताल से मेडिकल रैफर कर दिया गया।

रिश्तेदार की है ज्वेलर्स की दुकान
पनागर पुलिस ने मनीष कुर्मी की शिकायत पर धारा 326(ए), 34 भादवि का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी नंदन चौधरी (जैन) और उसके बेटे छोटू उर्फ अतिशय चौधरी (जैन) को गिरफ्तार कर लिया। नंदन के रिश्तेदार की पनागर में सोने-चांदी की दुकान है। सराफा कारोबारियों को तेजाब खरीदने व स्टोर की अनुमति है। पुलिस को आशंका है कि नंदन ने रिश्तेदार के यहां से तेजाब लाया होगा।



Source link