- Hindi News
- Local
- Mp
- PFI President Wanted To Incite Religious Sentiments, Leaflets Placed On Cemetery, Arrested
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
धार्मिक भावनाएं भड़काने के पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
- छत्रीपुरा टीआई ने महू नाका सूचना मिलते ही आराेपी को पकड़ा
बाबरी मस्जिद की बरसी यानी 6 दिसंबर को इंदौर जिले में धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए पीएफआई के अध्यक्ष ने पर्चे छपवा लिए थे। वह दो दिन में शहर के कई धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर पर्चे छपवाना चाहता था। महू नाका कब्रिस्तान के पास छपे पर्चे की सूचना मिलते ही छत्रीपुरा के टीआई पवन सिंघल ने इसे गंभीरता से लिया। फिर पीएफआई अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अब गैंग को तलाश कर रही है, ताकि शहर में माहौल ना बिगड़े।
पुलिस ने मेनरोड पर रहने वाले मोहम्मद शाहिद पिता अब्दुल रशीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीआई पवन सिंघल ने बताया कि आरोपी पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई ) का अध्यक्ष है। पुलिस को महू नाका कब्रिस्तान के गेट पर पर्चा लगे होने की सूचना मिली थी, जिस पर बाबरी मस्जिद का फोटो था। उसमें लिखा था कि 6 दिसंबर 1992 को कहीं हम भूल ना जाएं। पोस्टर में पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम लिखा था।
सूचना देने वाले ने पुलिस को बताया कि पोस्टर देखकर लग रहा है कि इससे सांप्रदायिक भावनाएं भड़क सकती है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। उसे क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उसने ऐसे कई पर्चे छपवाए थे। वह हर धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर इन्हें चिपकाने की तैयारी में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भादवि की धारा 298, 505(2), 188 आईपीसी औऱ 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।