Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान जारी है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को इंदौर सांवेर रोड़ स्थित मेसर्स शिव इंटरप्राइजेस की आकस्मिक जांच की गई। इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर हल्दी, मिर्ची और धनियां सहित अन्य मसालों के 6 नमूने जांच कराने लिए गए। साथ ही एक लाख 35 हजार रुपए से अधिक मूल्य की 840 किलो हल्दी और मिर्ची जब्त की गई।
कार्यवाही के दौरान मेसर्स शिव इंटरप्राइजेज, सेक्टर ए बजरंगपुरा सांवेर रोड इंदौर की जांच की गई। जांच में 51 कैरट हल्दी पाउडर, 51 कैरट चिल्ली पाउडर, 51 कैरट धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर लूज, हल्दी पाउडर लूज और 51 कैरट अमचूर पाउडर के नमूने जांच कराने लिए गए।
मौके पर मिर्च पाउडर 400 किलो कीमत 80 हजार, हल्दी पाउडर 480 किलो कीमत 55 हजार 200 रुपए को जब्त कर विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया। साथ ही मौके पर परिसर में नियमों का पालन नहीं करने पर नोटिस भी दिया गया। मसाला निर्माता फर्म के संचालक रमेशचंद्र साहू बताया गया है।