युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को गिरफ्तार करने की मांग तेज, किसान आंदोलन में दिया था विवादित बयान

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को गिरफ्तार करने की मांग तेज, किसान आंदोलन में दिया था विवादित बयान


युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दिया विवादित बयान

भाषण देते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh ) ने हिंदुओं को लेकर ऐसी टिप्‍पणी की है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तार की मांग की जाने लगी है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 5, 2020, 3:17 PM IST

नई दिल्‍ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को गिरफ्तार करने की मांग तेज होने लगी है. दरअसल किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में पहुंचे योगराज सिंह (Yograj Singh) ने हिंदुओं को लेकर कथित रूप से आपत्‍तिजनक टिप्‍पणी की, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #ArrestYograjSingh ट्रेंड करने लगा.
उन्‍हें तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही है. सोशल मीडिया पर उनके भाषण का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद योगराज को लेकर लोगों का गुस्‍सा बढ़ता जा रहा है. हालांकि News18 सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

इस वायरल वीडियो में योगराज पंजाबी में भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं. भाषण के दौरान युवराज सिंह के पिता ने हिंदुओं के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया. वह कह रहे हैं कि, ‘ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की’. यही नहीं उन्‍होंने महिलाओं को लेकर भी विवादित बयान दिया है.


योगराज सिंह अपने बयानों के चलते पहली बार विवादों से नहीं घिरे हैं. पहले भी कई बार वह अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोर चुके हैं. कुछ समय पहले उन्‍होंने भारत को दो बार विश्‍व चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को लेकर विवादित बयान दिया था.  योगराज सिंह (Yograj Singh) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) पर पक्षपात का आरोप लगाया था.

दरअसल उन्‍होंने अंबाती रायडू के संन्‍यास को लेकर धोनी पर निशाना साधा था और रायडू को संन्‍यास से वापस आने पर विचार करने के लिए कहते हुए योगराज ने कहा था कि रायडू को खेलते रहना चाहिए था. उसे रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी खेलते हुए 100, 200 और 300 नाबाद बनाने चाहिए थे. उसमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है. रायडू मेरे बच्‍चे तुमने जल्‍दबाजी में फैसला लिया है. संन्‍यास से वापस आओ और उन्‍हें अपनी काबिलियत दिखाओ. एमएस धोनी जैसे लोग हमेशा नहीं रहते. उसके जैसी गंदगी हमेशा नहीं रहेगी.’





Source link