सेना पुलिस की जांच: आर्मी की ड्रेस बेच रही सागर शहर की दुकानों पर जांच, मुख्यालय से अनुमति लेने को कहा

सेना पुलिस की जांच: आर्मी की ड्रेस बेच रही सागर शहर की दुकानों पर जांच, मुख्यालय से अनुमति लेने को कहा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्टेशन रोड स्थित मिलेट्री स्टोर में जांच करने पहुंची सेना व कोतवाली पुलिस।

  • कटरा बाजार, गुजराती बाजार व तिलकगंज में दुकानों पर चलाया जांच अभियान

सेना पुलिस व कोतवाली पुलिस ने शनिवार दोपहर संयुक्त रूप से कपड़ा शोरूम पर जांच की। इस दौरान सेना की ड्रेस से जुड़े कपड़े व अन्य सामान बिना अनुमति बेचने वालों को सख्त हिदायत दी गई कि वे पहले सेना के स्टेशन मुख्यालय से आर्मी से जुड़ा सामान बेचने की अनुमति लें। इसके बाद ही इनका विक्रय करें।

सेना की ड्रेस से मिलते-जुलते कपड़े मिले
कोतवाली टीआई नवल आर्य ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे सेना पुलिस के जवान थाने पहुंचे और उनके साथ कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की कई दुकानों पर निरीक्षण किया। सबसे पहले कटरा बाजार स्थित संतोष एंड कंपनी शोरूम पहुंचे। लेकिन वहां सेना की ड्रेस से जुड़ा कोई भी कपड़ा नहीं मिला। इसके बाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक दो के सामने स्थित मिलेट्री स्टोर पहुंचे। वहां दुकानदार को पहले अनुमति लेने की समझाइश दी गई। इसके बाद गुजराती बजार स्थित ज्ञायक कलेक्शन पहुंचे। जहां सेना की ड्रेस से मिलते-जुलते दो-चार पेंट ही मिलें। दुकानदार को यहां भी समझाइश दी गई। इसके बाद बिग बॉस शोरूम पर भी जांच की गई। वहां कुछ शर्ट आर्मी की ड्रेस से मिलती-जुलती मिलीं। यहां भी दुकान संचालक को पहले अनुमति लेने के लिए कहा गया।

असामाजिक तत्व पहन लेते है आर्मी से मिलते-जुलते कपड़े
सेना पुलिस की तरफ से इस जांच अभियान में राजीव कुमार, राजेश ईके मौजूद रहे। सेना पुलिस के जवानों ने बताया कि बहुत से असामाजिक तत्व आर्मी से मिलते-जुलते कपड़े पहन लेते हैं। इससे लोग उन्हें सेना से जुड़ा हुआ समझते है जबकि ऐसे लोग गलत गतिविधियों में लिप्त रहते है। इसलिए यह जांच अभियान शुरू किया गया है। सेना पुलिस जवानों ने कहा कि जिन भी दुकान संचालक को सेना की वर्दी से जुड़ा क्लॉथ या रेडीमेड आइटम बेचना है, उन्हें पहले सेना के स्टेशन मुख्यालय आकर अधिकारियों से लिखित अनुमति लेना होगी और बिना कार्ड की जांच किए किसी भी व्यक्ति को सेना की ड्रेस का विक्रय नहीं करना होगा। कटरा बाजार क्षेत्र की अन्य दुकानों में दोनों पुलिस की संयुक्त जांच चल रही है।



Source link