दस लाख की आबादी वाले देश भर के शहरों के स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश के चार शहर टॉप 10 में शामिल हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि 2020 के सर्वेक्षण में हमारे चारों महानगर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में टॉप 10 में शामिल हुए. टॉप 10 में चार हमारे एमपी से हैं. मैं इन चारों शहरों का अभिनंदन करता हूं
- News18Hindi
- Last Updated:
December 5, 2020, 6:50 PM IST
उन्होंने कहा कि 2020 के सर्वेक्षण में हमारे चारों महानगर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में टॉप 10 में शामिल हुए. टॉप 10 में चार हमारे एमपी से हैं. मैं इन चारों शहरों का अभिनंदन करता हूं.
जहां स्वच्छता है, वहां स्वास्थ्य, समृद्धि और भगवान हैं।शहरों को हमें क्लीन के साथ ग्रीन भी बनाना है। इंदौर के साथ प्रदेश के अन्य शहरों को भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए।उत्कृष्ट कार्य करने वाली निकायों को ‘स्वच्छता सेवा सम्मान’ देकर सम्मानित किया।https://t.co/HFTeEwMGl4 https://t.co/nwSAdFqf1p pic.twitter.com/RQ0dXpL193
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 5, 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश को प्रतिवर्ष अनेक श्रेणियों में शीर्ष स्थान दिलाने में नागरिकों और निकायों का अभूतपूर्व योगदान है. स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों को आज सम्मानित कर हम सब स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नंबर वन बनने के संकल्प की ओर कदम बढ़ाएंगे. बता दें प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर देश में लगातार चार बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले पायदान पर रहा है. पूरे देश के लोग स्वच्छता के बारे में सीखने के लिए इंदौर आते हैं.