6 लाख रुपये तक के बजट में खरीद सकते हैं इन 5 कारों को, जानिए फीचर्स के बारे में

6 लाख रुपये तक के बजट में खरीद सकते हैं इन 5 कारों को, जानिए फीचर्स के बारे में


6 लाख रुपये से कम बजट की कारें.

हम आपके लिए आज 6 लाख रुपये तक में आने वाली 5 कारों की जानकारी लेकर आए है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 5, 2020, 5:58 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने लोगों को सेफ सफर के लिए अवेयर किया है. ऐसे में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह प्राइवेट वाहन से ही यात्रा करना ज्यादा पसंद कर रहे है. ऐसे में टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की बिक्री में उछाल देखने को मिला है. आपको बता दें फेस्टिव सीजन के दौरान देश में कार निर्माता कंपनियों ने जमकर बिक्री की है. लेकिन देश में अभी भी कई ऐसे लोग है तो कम बजट की वजह से अपने लिए बेहतर कार नहीं चुन पा रहें. ऐसे में हम आपके लिए 6 लाख रुपये तक में आने वाली 5 कारों की जानकारी साझा कर रहे हैं. जिसमें से किसी एक कार को चुन कर आप खरीद सकते हैं. आइए जानते है इन कारों के बारे में….

Renault Kwid- फ्रांस की जानी मानी ऑटो कंपनी रेनॉ की सबसे सस्ती कार Kwid सीमित बजट के कार बायर्स के बीच पहली पसंद बनी हुई है. इस कार की दिल्ली एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 2 लाख 75 हजार रुपये है. वहीं कंपनी ने इस कार का डिजाइन काफी आकर्षक बनाया है. जिसके चलते इस कार को देश में खासा पसंद किया जा रहा है. रेनॉ की इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम और ड्राइवर साइड एयरबैग जैसी फैसिलिटी मिलेंगी. जो इस कार को खास बनाती हैं.

यह भी पढ़ें: केटीएम की स्पोर्ट्स बाइक 2021 KTM 125 Duke जल्द होगी लॉन्च, जानिए सबकुछ

Maruti Suzuki Wagon R: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की वैगन आर देश में सबसे पॉप्युलर कार है. मारुति वर्तमान में दूसरी जनरेशन की वैगन आर कार देश में बेच रही है. वहीं कंपनी आने वाले दिनों में वैगन आर का नया वेरिएंट भी बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है. आपको बता दें इस कार की दिल्ली एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 4 लाख 30 हजार रुपये है. New Hyundai Santro: न्यू हुंडई सैंट्रो हाल ही में लॉन्च की गई है. नई हुंडई सैंट्रो अब अंदर, बाहर और हुड के अंदर एक पूर्ण रीडिज़ाइन के साथ आई है. यह ओरिजिनल एक की तरह 1.1-लीटर 4 सिलेंडर इंजन से लैस है, लेकिन अब 69 बीएचपी और 99 एमएम की पावर और टॉर्क बनाती है. यह कार हुंडई के इन-हाउस एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है, जिसे “स्मार्ट-ऑटो” कहा जाता है. कार के इंटीरियर को समकालीन अवलोकन और बहुत सारे नए उपकरणों के साथ पूरी तरह से नया रूप दिया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.19 लाख से शुरू होती है. वहीं ऑन-रोड कीमत 6.7 लाख तक है.

यह भी पढ़ें: डाउन पेमेंट के बिना खरीदें MG Hector, इतने रुपये महीने जाएंगी EMI, जानें सभी ऑफर्स

Tata Tiago: टाटा हमेशा से अपने प्रोडक्ट की स्पेशलिटी के लिए जानी जाती है. ठीक वैसे ही टाटा मोटर्स ने टियागो हैचबैक के नए सेगमेंट में सीमित बजट में शानदार फीचर्स दिए है. जो कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. आपको बता दें टियागो के नए सेगमेंट में कंपनी ने ड्राइविंग मोड, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एक कूल ग्लव्स बॉक्स और एक शानदार 8 स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम दिया है. वहीं इस कार की दिल्ली एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 4 लाख 45 हजार रुपये से शुरू होती है.  

Datsun Go+ : डैटसन गो+ भारत में 6 लाख से कम सर्वश्रेष्ठ कारों की सूची में एकमात्र एमपीवी है. Go+ को 2015 में एक किफायती विकल्प के रूप में लॉन्च किया गया था. आप कार की पीछे की सीटों को पूरी तरह से मोड़ सकते हैं और बड़े पैमाने पर 370 लीटर कार्गो स्पेस प्राप्त कर सकते हैं. इसके अंदरूनी हिस्से को एक नया लेआउट और एक टच स्क्रीन ICE के साथ रिफ्रेश भी किया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.86 लाख से शुरू होती है. वहीं ऑन-रोड कीमत 6.90 लाख तक है.





Source link