संजय मांजरेकर ने जडेजा की चोट पर उठाए सवाल
IND Vs AUS: संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि जडेजा के बल्लेबाजी जारी रखने से भारत को कोई बड़ा फायदा नहीं हुआ क्योंकि भारत ने इसके बाद सिर्फ नौ रन ही जोड़े लेकिन उसकी चोट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये जा सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 5, 2020, 8:14 AM IST
मांजरेकर ने उठाए सवाल
सोनी सिक्स पर कॉमेंट्री करते हुए मांजरेकर ने कहा कि जब जडेजा के सिर पर चोट लगी तो उस वक्त टीम इंडिया के फिजियो क्यों नहीं मैदान पर पहुंचे. मांजरेकर ने कहा, ‘प्रोटोकॉल को तोड़ा गया. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैच रेफरी टीम इंडिया से इस मुद्दे को लेकर जरूर सवाल करेंगे. जैसे ही किसी बैट्समैन को सिर पर चोट लगती है टीम के फिजियो तुरंत मैदान पर आ कर बल्लेबाज़ की चोट का जायजा लेते हैं. वो पूछते हैं कि उन्हें कैसा लग रहा है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. बिना किसी देरी के मैच चलता रहा.’
विश्वसनीयता पर सवालमांजरेकर ने कहा कि जडेजा के बल्लेबाजी जारी रखने से भारत को कोई बड़ा फायदा नहीं हुआ क्योंकि भारत ने इसके बाद सिर्फ नौ रन ही जोड़े लेकिन उसकी चोट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये जा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘उसने सिर्फ नौ रन जोड़े, ये कोई बड़ा फायदा नहीं था. लेकिन गेंद लगने के बाद कम से कम दो या तीन मिनट होने चाहिए थे जिसमें भारत के सपोर्ट स्टाफ को आना चाहिए था. तो ये थोड़ा ज्यादा विश्वसनीय दिखता.’
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया को झटका! घायल रवीद्र जडेजा टी-20 सीरीज़ से हुए बाहर
टॉम मूडी ने भी उठाए सवाल
पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने भी जडेजा की चोट की गंभीरता पर संदेह व्यक्त किया क्योंकि इसके लिये मेडिकल जांच की जरूरत नहीं पड़ी. कोच और कमेंटेटर मूडी ने पूछा, ‘मुझे जडेजा के विकल्प के तौर पर चहल को लाने से कोई परेशानी नहीं है. लेकिन मुझे परेशानी इस बात से है कि जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद डॉक्टर और फिजियो वहां मौजूद नहीं थे जो मुझे लगता है कि सही प्रोटोकॉल है? ’