मुश्किल में वेस्टइंडीज़ (फोटो- AP)
NZ Vs WI: ब्लैकवुड और जोसेफ ने 107 रन की नाबाद साझेदारी की . न्यूजीलैंड अभी भी 185 रन से आगे है लेकिन इस जोड़ी ने उसका जीत का इंतजार लंबा कर दिया
- News18Hindi
- Last Updated:
December 5, 2020, 2:50 PM IST
वेस्टइंडीज़ 138 रन पर ढेर
न्यूजीलैंड पारी से जीत की ओर बढ रही थी जब कप्तान केन विलियमसन ने 381 रन की बढत लेने के बाद मेहमान टीम को फॉलोआन खेलने भेजा . न्यूजीलैंड के पहली पारी के सात विकेट पर 519 रन (घोषित) के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 138 रन पर आउट हो गई थी .
Holding FIRM! @windiescricket’s Jermaine Blackwood and Alzarri Joseph put on an unbroken 100-run stand to keep their team in the fight!
🌴196/6 | trail by 185 runsCARD | https://t.co/RsU9xiA7RO#NZvWI #CricketNation pic.twitter.com/FWP4MUrQDH— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 5, 2020
86 पर 6 विकेट गिरे
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी के छह विकेट भी 86 रन पर गंवा दिये और लग रहा था कि वह एक ही दिन में दो बार आउट होने वाली टेस्ट इतिहास में पांचवीं टीम बन जायेगी . विकेटकीपर शेन डोरिच ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण बल्लेबाजी के लिये नहीं उतर सकते थे यानी वेस्टइंडीज के पास नौ ही विकेट हैं .
ये भी पढ़ें:-संजय मांजरेकर ने जडेजा की चोट पर उठाए सवाल, बोले- कहां थे फिजियो, नियमों का हुआ उल्लंघ
शतकीय साझेदारी
ऐसे में ब्लैकवुड और जोसेफ ने 107 रन की नाबाद साझेदारी की . न्यूजीलैंड अभी भी 185 रन से आगे है लेकिन इस जोड़ी ने उसका जीत का इंतजार लंबा कर दिया और वेस्टइंडीज को और शर्मिंदगी से बचाया .ब्लैकवुड 80 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं . वहीं जोसेफ ने नाबाद 59 रन बना लिये हैं . दोनों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए सौ रन की साझेदारी 111 गेंद में पूरी की . (भाषा इनपुट के साथ)