- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- 450 POW Illegal Liquor From Three Accused, A Taxi Auto Seized, Motinagar Police Acted On The Information Of Informer
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
अवैध शराब को लेकर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को भी मोतीनगर पुलिस ने तीन आरोपियों से 450 पाव अवैध शराब और एक टैक्सी ऑटो जब्त किया। एसपी सिटी की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक टैक्सी ऑटो से अवैध शराब मोतीनगर चौराहे से निकलने वाली है।
सूचना पर पुलिस ने थाने के पास एक मैरिज गार्डन के सामने चैकिंग लगाई। इस दौरान एक टैक्सी ऑटो को रोका गया। जिसमें तीन लोग बैठे हुए थे। ऑटो से पुलिस ने 450 पाव अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपए बताई जा रही है।
मोतीनगर पुलिस ने बताया कि ऑटो क्रमांक एमपी 15 आर 2050 से शफीक मुसलमान पिता मजीद मुसलमान निवासी शुक्रवारी टौरी, जुल्फकार पिता निशार मुसलमान निवासी तिलकगंज और बिट्टू पिता प्रेम कुमार कोरी निवासी पंतनगर वार्ड को गिरफ्तार किया गया है।
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दूसरा मामला देवरी का है। जहां देवरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धूलतरा गांव से सुरेश पिता सुंदरलाल रैकवार को अवैध रूप से शराब विक्रय करते हुए पकड़ा।
आरोपी से पुलिस ने 3240 रुपए कीमत की 36 पाव देशी शराब जब्त की। प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।