ऑस्ट्रेलिया A vs इंडिया A प्रैक्टिस मैच: शुभमन, पृथ्वी और साहा खाता नहीं खोल सके, रहाणे के शतक से भारत का स्कोर 237 पर पहुंचा

ऑस्ट्रेलिया A vs इंडिया A प्रैक्टिस मैच: शुभमन, पृथ्वी और साहा खाता नहीं खोल सके, रहाणे के शतक से भारत का स्कोर 237 पर पहुंचा


  • Hindi News
  • Sports
  • Australia A V India A: Ajinkya Rahane Scores Hundred Against Australia In Practice Game, Shubman, Prithvi And Wriddhiman Out On Zero, Cheteshwar Pujara Scores Fifty

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप की।

इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेले जा रहे 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में कप्तान अजिंक्या रहाणे शानदार सेंचुरी लगाई। इसकी बदौलत टीम इंडिया पहले दिन 8 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना सकी। भारत के ओपनर्स पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा खाता नहीं खोल सके। पहला दिन का खेल समाप्त होने के बाद रहाणे 108 रन* और मोहम्मद सिराज 0* रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने शून्य पर पहला विकेट गंवाया। वहीं, टीम ने 40 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। शुभमन (0), पृथ्वी (0) और हनुमा विहारी (15 रन) कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप की। पुजारा 54 रन बनाकर जेम्स पैटिंसन की बॉल पर आउट हुए। पैटिंसन ने उन्हें मार्कस हैरी के हाथों कैच आउट कराया।

साहा शून्य पर आउट हुए

पुजारा के आउट होने के बाद भारत ने 12 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। साहा शून्य पर आउट हुए। उन्हें ट्रेविस हेड ने LBW आउट किया। इसके बाद आर अश्विन भी कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर पैटिंसन की बॉल पर LBW आउट हुए। 128 पर 6 विकेट गिर जाने के बाद रहाणे ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। कुलदीप 15 रन बनाकर हेड की बॉल पर कैच आउट हुए।

रहाणे ने शतक पूरा किया

इस बीच रहाणे ने अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने उमेश यादव के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 35 रन की पार्टनरशिप की। उमेश 18 बॉल पर 24 रन बनाकर नेसेर की बॉल पर आउट हुए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए थे। रहाणे 108 रन और मोहम्मद सिराज शून्य बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

पैटिंसन ने 3 और हेड ने 2 विकेट झटके

ऑस्ट्रेलिया A की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने 3 विकेट लिए। वहीं, माइकल नेसेर और कप्तान ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट लिए। जैक्सन बर्ड को 1 विकेट मिला।

स्कोरकार्ड: इंडिया A की पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
पृथ्वी शॉ कै. पेन बो. पैटिंसन 0 8 0 0
शुभमन गिल कै. हैरिस बो. नेसेर 0 1 0 0
चेतेश्वर पुजारा कै. हैरिस बो. पैटिंसन 54 140 5 0
हनुमा विहारी LBW बो. बर्ड 15 51 2 0
अजिंक्य रहाणे (बैटिंग) 108 228 16 1
ऋद्धिमान साहा LBW बो. हेड 0 4 0 0
रविचंद्रन अश्विन LBW बो. पैटिंसन 5 10 1 0
कुलदीप यादव कै. पुकोवस्की बो. हेड 15 78 1 0
उमेश यादव LBW बो. नेसेर 24 18 4 1
मोहम्मद सिराज (बैटिंग) 0 5 0 0

रन: 237/8, ओवर: 90, एक्स्ट्रा: 16 (बाई-1, लेग बाई-10, वाइड-2, नो बॉल- 3)

विकेट पतन: 0/1 (शुभमन गिल, 1.1), 6/2 (पृथ्वी शॉ, 2.2), 40/3 (हनुमा विहारी, 18.2), 116/4 (चेतेश्वर पुजारा, 46.6), 121/5 (ऋद्धिमान साहा, 49.3), 128/6 (आर अश्विन, 52.3), 197/7 (कुलदीप यादव, 79.5), 235-8 (उमेश यादव, 87.1)

गेंदबाजी: जेम्स पैटिंसन 19-5-58-3, माइकल नेसेर: 19-6-51-2, जैक्सन बर्ड: 19-6-34-1, कैमरून ग्रीन: 8-4-9-0, मार्क स्टिकिट: 14-3-50-0, ट्रेविस हेड: 11-3-24-2



Source link