Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सागर. थाने में जब्त कार और शराब।
माेतीनगर पुलिस ने शनिवार रात भापेल तिराहे पर एक कार से 25 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की है। इसकी कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है। आराेपी पुलिस काे देख भागने लगे। कार क्रमांक एमपी04 सीक्यू 7039 सड़क के नीचे उतार दी। यहां एक गड्ढे में कार लटक गई।
पुलिस ने दाे अाराेपियाें काे गिरफ्तार किया है। इनमें रायसेन निवासी दीपक लाेधी व अभय सिंह शामिल हैं। माेतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि आराेपी विदिशा से सागर में शराब लाकर बेचने की फिराक में थे। पहले भी रायसेन व विदिशा से लाई गई शराब पकड़ी गई थी।