किसानों का समर्थन: अन्नदाता के लिए कल युवाओं का अन्न त्याग, गांधी भवन में 12 घंटे करेंगे उपवास

किसानों का समर्थन: अन्नदाता के लिए कल युवाओं का अन्न त्याग, गांधी भवन में 12 घंटे करेंगे उपवास


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Giving Up Food Grains For Youth In Support Of Annadata, Will Fast For 12 Hours In Gandhi Bhavan

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तस्वीर सिंधु बाॅर्डर की है, जहां पर अन्नदाता सड़क पर भोजन कर रहे हैं।

देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में युवाओं ने 7 दिसंबर को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक अन्नत्याग यानि उपवास का निर्णय लिया है। इस आयोजन में देश भर में युवा अलग-अलग जगहों पर छोटे समूहों में या फिर व्यक्तिगत स्तर पर घरों में कल सुबह 7 से शाम 7 बजे तक उपवास रखेंगे। भोपाल में युवाओं का समूह गांधी भवन में उपवास के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजन भी करेगा।

एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक अनीष कुमार ने बताया कि किसान दिल्ली घेरकर बैठे हैं। अपनी जायज मांगों के साथ देश के किसान बीते 4 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी, मजबूरन उन्हें दिल्ली घेरना पड़ा। कुछ लोग इन्हीं किसानों के खिलाफ बातें कर रहे हैं, लेकिन इस देश का नागरिक सच जानता है कि अन्नदाता दुखी है, उसे हमारे साथ की जरूरत है। लॉकडाउन के समय केंद्र सरकार 3 अध्यादेश लाई, जो अब कानून बन गए हैं। ये कानून किसान विरोधी हैं, जिसे लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान चाहते हैं कि उन्हें उनकी फसल का सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मूल्य मिल जाए।

राष्ट्रीय संयोजक ने बताया कि 10.30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना किया जाएगा। 12 बजे किसान सत्याग्रह से गौरव जैसवाल के साथ सत्र का आयोजन होगा। 2 बजे से युवा सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे और शाम 7 बजे उपवास का समापन किया जाएगा।



Source link