केस दर्ज: 6 चिटफंड कंपनियों के 38 संचालकों पर केस, निवेशकों के 53 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

केस दर्ज: 6 चिटफंड कंपनियों के 38 संचालकों पर केस, निवेशकों के 53 करोड़ की हेराफेरी का आरोप


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इटारसीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • 38 संचालकों के नाम पुलिस की एफआईआर में दर्ज

6 चिटफंड कंपनियों में हेराफेरी करने वाले 38 संचालकों के नाम पुलिस की एफआईआर में चढ़ गए हैं। इन पर निवेशकों के 53 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप है। शासन की ओर से सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर पंकज वाडेकर ने आरोपियों पर आईपीसी की तीन धाराओं 420, 406, 409 में केस दर्ज किया है।

ये चिटफंड कंपनियां नई दिल्ली, नागपुर, धार, ग्वालियर, मुरैना की हैं। इन्होंने इटारसी के लाइन एरिया में अपने दफ्तर खोलकर हजारों निवेशकों को रुपए दोगुना करने का झांसा दिया था। एजेंटों को आकर्षक कमीशन देकर इन कंपनियों ने शहर व आसपास के गांवों के लोगों की जमापूंजी बचत, आरडी व एफडी खाते में डलवा दी थी।



Source link